Random-Post

दो शिक्षक का वेतन कटा, 36 एचएम से शोकॉज

रोहतास। स्थानीय शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में सोमवार को सदर प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई, जिसमें जीविका दीदी के निरीक्षण में स्कूल से अनुपस्थित दो शिक्षक का एक दिन का वेतन काटा गया।
जबकि 75 फीसद से कम छात्रों की उपस्थिति वाले प्रखंड के 36 स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया।
बीईओ भीम ¨सह ने बताया कि बीते दिन जीविका दीदी द्वारा 73 स्कूलों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरा तालाब व कन्या मध्य विद्यालय जयपुर में एक-एक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। जबकि 36 स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसद से कम पाई गई थी। प्रतिवेदन के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है। कहा कि इसके अलावा पोशाक व छात्रवृत्ति के लिए 75 फीसद उपस्थिति वाले लाभुक छात्रों की उपलब्ध कराई गई सूची, स्कूलों से बाहर रहने वाले वाले बच्चों की सूची समेत अन्य रिपोर्ट की जांच कराई जाएगी। गलत पाए जाने पर संबंधित एचएम पर कार्रवाई होगी। बैठक में प्रखंड साधनसेवी के अलावे कई प्रधानाध्यापक शामिल थे।
राशि वापस के लिए 24 घंटे की मिली मोहलत
सासाराम: जिले के नोडल पदाधिकारी देवशील की उपस्थिति में सभी स्कूलों के डीडीओ, बीइओ व प्रखंड लेखापाल की बैठक शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में सोमवार को हुई। जिसमें सभी व्ययन सह निकासी पदाधिकारियों को वर्ष 2008-09 से 2015-16 तक खाते में शेष पड़ी सभी योजनाओं की राशि को मंगलवार तक वापस करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि राशि वापस करने में किसी प्रकार की लापरवाही व अगर-मगर नहीं चलेगी। हर हाल में डीडीओ खाते में पड़ी राशि को 24 घंटे के अंदर स्थानीय डीईओ ऑफिस के लेखा व योजना कार्यालय में जमा करें। तय समय में राशि वापस नहीं करने वाले व्ययन पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीपीओ लेखा-योजना मो. अलीम के अलावे कई प्रखंड के बीईओ व डीडीओ शामिल थे। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की भी अलग से बैठक कर साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया।

Recent Articles