जोकीहाट। एक संवाददाता पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए धांधली की दस
पंचायतों में जांच शुरू होते ही अन्य पंचायतों में भी इस तरह की शिकायतें
मिलने लगी है। इससे भंसिया पंचायत भी अछूता नही है। यहां के आफताब खुशतर व
वकार अहमद आदि शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को
आवेदन देकर भंसिया में शिक्षक नियोजन की जांच कराने की मांग की है।
आरोप लगाया कि सरकारी नियमों व प्रशासनिक निर्देशों को दरकिनार कर मुखिया तलअत शम्शी व उनके पति ममनुन मसीह की मिली भगत से पंचायत सचिव ने कम अंक वाले अभ्यथिर्यों की बहाली कर दिया है। जबकि अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को किसी न किसी बहाने से मेधा सूची से नाम हटा दिया गया है। हालांकि पंचायत सचिव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।
बता दें कि पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए धांधली की शिकायत मिलने के बाद डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रखंड के दस पंचायतों की शिक्षकों नियोजन प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए जांच की जिम्मेदारी एसडीओ संजय कुमार को सौंपी है, जो जांच प्रक्रिया जारी है।
नय व पुराने मदरसा प्रबंध कमिटी का होगा जांच: जोकीहाट। प्रखंड के चौकता पंचायत के मदरसा नुरूल हौदा मछैला केलाबाड़ी में नये व पुराने प्रबंध कमेटी का विवाद गहराता जा रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव खुर्शीद आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान को नये व पुराने कमेटी का स्थल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
बिहार सचिव के मुताबिक पुराने कमेटी अध्यक्ष अब्दुल वहाब व सचिव अहमद हुसैन कार्यरत हैं। लेकिन पुराने कमेटी के सदस्यों की कार्यकलाप से नाखुश ग्रामीणों ने नये कमिटी का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष के पद पर शब्बु आलम व सचिव के पद पर कलाम उद्दीन का चयन किया गया है। सचिव ने डीईओ को दोनों कमेटी के विवरणी के साथ स्थलीय जांच प्रतिवेदन मांगा है।
आरोप लगाया कि सरकारी नियमों व प्रशासनिक निर्देशों को दरकिनार कर मुखिया तलअत शम्शी व उनके पति ममनुन मसीह की मिली भगत से पंचायत सचिव ने कम अंक वाले अभ्यथिर्यों की बहाली कर दिया है। जबकि अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को किसी न किसी बहाने से मेधा सूची से नाम हटा दिया गया है। हालांकि पंचायत सचिव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।
बता दें कि पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए धांधली की शिकायत मिलने के बाद डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रखंड के दस पंचायतों की शिक्षकों नियोजन प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए जांच की जिम्मेदारी एसडीओ संजय कुमार को सौंपी है, जो जांच प्रक्रिया जारी है।
नय व पुराने मदरसा प्रबंध कमिटी का होगा जांच: जोकीहाट। प्रखंड के चौकता पंचायत के मदरसा नुरूल हौदा मछैला केलाबाड़ी में नये व पुराने प्रबंध कमेटी का विवाद गहराता जा रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव खुर्शीद आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान को नये व पुराने कमेटी का स्थल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
बिहार सचिव के मुताबिक पुराने कमेटी अध्यक्ष अब्दुल वहाब व सचिव अहमद हुसैन कार्यरत हैं। लेकिन पुराने कमेटी के सदस्यों की कार्यकलाप से नाखुश ग्रामीणों ने नये कमिटी का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष के पद पर शब्बु आलम व सचिव के पद पर कलाम उद्दीन का चयन किया गया है। सचिव ने डीईओ को दोनों कमेटी के विवरणी के साथ स्थलीय जांच प्रतिवेदन मांगा है।