Random-Post

2008 में लंबित शिक्षक नियोजन को हरी झडी

मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड में वर्ष 2008 में शिक्षक नियोजन का आवेदन लेने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी थी, मामला प्राधिकार में था। वहां से सुनवाई के बाद नियोजन का आदेश पारित किया गया। वहीं प्रखंड पंचायत समिति से भी अनुमोदन हो चुका है।
बुधवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में भी प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने फर्जी टीईटी पांच शिक्षकों के भुगतान का मामला उठाया। बीईओ सही जबाव नहीं देकर मामले को टाल गए। प्रखंड के कई टीईटी शिक्षकों का वेतन वर्ष 2016 से प्रमाण पत्र जांच के नाम पर बाधित है। अगर ये फर्जी हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए, अगर सही हैं तो वेतन का भुगतान हो। बीईओ सप्ताह में कम से कम तीन दिन बीआरसी में समय दें। कोई शिक्षक छुट्टी का आवेदन दे तो एचएम उसी दिन उनका सीएल भरें। सेवा पुस्तिका समय पर शिक्षकों को दिया जाए। बैठक में सदस्य सुमन मिश्रा, आशा देवी के अलावा बीईओ चंदा कुमारी मौजूद थीं। एक सदस्य पंकज कुमार मिश्र बाद में पहुंचे।

Recent Articles