; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों को दी गई सिखने-सिखाने की कला की जानकारी

कटिहार। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय व एससीईआरटी के तत्वावधान में डीएलएड ओडीएल के चतुर्थ सेमेस्टर का बरारीे के पांच केद्रों पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में यूनिसेफ का भी अहम योगदान रहा।
प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को विषयगत आने वाली कठिनाइयों के समाधान सहित बच्चों में सिखने-सिखाने की कला व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन भी प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। बीआरसीसी बरारीे में आयोजित कार्यशाला में केंद्र समन्वयक अनुसुईया त्रिपाठी की देखरेख में साधनसेवी धनंजय कुमार, विकास कुमार राय, मु. रिजवान, सीतांशु कुमार गणधर द्वारा 53 प्रशिक्षु शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीनगर में केंद्र समन्वयक सचिदानंद दास के देखरेख में साधनसेवी अमरदीप प्रसाद, राजेश कुमार चंदन कुमार व सौरभ प्रसून के द्वारा 33 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा मध्य विद्यालय सुजापुर, आदर्श मध्य विद्यालय सेमापुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनारकली में भी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का जायजा राज्य अनुश्रवणकर्ता बुलंद अख्तर, एसटीएफ तारिक अख्तर, बीईओ कुमारी शशिकला द्वारा लिया गया।

UPTET news