बांका। आदेश के बाद भी कुछ शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। दो दिन
पूर्व इसकी खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होते ही विभाग ने संज्ञान लेते
हुए वैसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। बीईओ कुमार पंकज ने इसकी
जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय दौना में नियोजित शिक्षक सुबोध कुमार हरिजन को एनपीएस जनमहामदी से हटाकर मूल विद्यालय दौना कर दिया गया है। इसी तरह से प्रोन्नत मध्य विद्यालय गौराडीह के शारीरिक शिक्षक दिनेश प्रसाद ¨सह को फिर से गौराडीह कर दिया है। ज्ञात हो कि रानीटीकर के शिक्षक सुरेश दास को धरमायचक आसमानीचक का अतिरिक्त वित्तीय प्रभार तथा प्रोन्नत मध्य विद्यालय बाबरचक के उमेश साह को प्रोन्नत मध्य विद्यालय दुर्गापुर का वित्तीय प्रभारी बना दिया है। इससे कुछ शिक्षकों में रोष है। इस बाबत शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर बीईओ की शिकायत करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय दौना में नियोजित शिक्षक सुबोध कुमार हरिजन को एनपीएस जनमहामदी से हटाकर मूल विद्यालय दौना कर दिया गया है। इसी तरह से प्रोन्नत मध्य विद्यालय गौराडीह के शारीरिक शिक्षक दिनेश प्रसाद ¨सह को फिर से गौराडीह कर दिया है। ज्ञात हो कि रानीटीकर के शिक्षक सुरेश दास को धरमायचक आसमानीचक का अतिरिक्त वित्तीय प्रभार तथा प्रोन्नत मध्य विद्यालय बाबरचक के उमेश साह को प्रोन्नत मध्य विद्यालय दुर्गापुर का वित्तीय प्रभारी बना दिया है। इससे कुछ शिक्षकों में रोष है। इस बाबत शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर बीईओ की शिकायत करने का निर्णय लिया है।