--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

यक्ष-राजन, ये नियोजित शिक्षक किस प्रकार के शिक्षक हैं ? स्पष्ट करें.

यक्ष-राजन, ये नियोजित शिक्षक किस प्रकार के शिक्षक हैं ?स्पष्ट करें.
युधिष्ठिर-हे यक्ष महोदय!ये एक विशेष प्रकार के शिक्षक है जो अधिकाशतः आर्यावर्त के बिहार नामक प्रान्त में पाये जाते हैं.

BIHAR TET exam 23 july को भी होने की संभावना अब कम ......

BIHAR TET exam 23 july को भी होने की संभावना अब कम ......

सातवाँ वेतन : नया पे मेटृिक्स

प्रिय शिक्षक साथियो
नमस्कार !

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भत्ते में बढ़ोतरी सहित कई बड़े ऐलान…

केंद्र की मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.

सबसे बड़ा सवाल: बिहार के शिक्षक, क्यों है भिक्षक ?

क्यों हैं बिहार के शिक्षक सहमे, क्यों शिक्षा यहाँ सिसकती है ?
क्यूँ सहता आरोप बिहार यह, डिग्रीयाँ यहाँ पर बिकती है ?

नए HRA के संबंध में समीक्षा : तीन स्तर पर hra , जिसका नया दर निम्नवत

नए HRA के संबंध में समीक्षा : कुछ मित्रों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी HRA गाइड लाइन इस प्रकार परिभाषित कर रहे हैं कि 24% महानगर , 16 % नगर एंव 8% ग्रामीण को मिलेगा , के संबंध में यही कहना हैं कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को पुरे भारत वर्ष में तीन स्तर पर hra देती हैं जिसका नया दर निम्नवत हैं:-

जहाँ शिक्षक थप्पड़ खाते हैं...(मत बदनाम करो तुम शिक्षक को----श्रृंखला)

बिहार के दरभंगा जिले के एक ग्राम का प्राथमिक विद्यालय I विद्यालय का सही नाम मैं जान-बूझकर नहीं लिख रहा I संस्कृत शिक्षक वचनु मिश्र (परिवर्तित नाम) की क्लास I पठन-पाठन जारी I एक छात्र का मन वर्ग में नहीं लग रहा था और उसे शरारतें सूझ रही थीं I

एक मंच पर आकर जोरदार आंदोलन की घोषणा करें तभी हमारी जायज माँगो पर सरकार ध्यान देगी

7वाँ वेतन के चक्कर मे हमे यह नही भूलना चाहिए कि हमे सरकार ने जो वेतनमान हमे दिया सर्वप्रथम उसे सुधार करवाये क्योंकि जब हमें 6ठा वेतन मूल पे बैण्ड के साथ नही मिला तो 7वाँ वेतन मूल पे बैण्ड के साथ कैसे मिलेगा।

गुरु पूर्णिमा से होगी गुरुओं की सैलरी में बढ़ोतरी

पटना: यूनिवर्सिटी से जुड़े लाखों शिक्षकों और स्टाफ की सैलरी में बढ़ोतरी को गुरु पूर्णिमा यानी 9 जुलाई को हरी झंडी मिल सकती है.

जल्द ही बाजार में आ जाएंगे 200 रुपये के नोट, चल रही है इनकी छपाई

पटना। नोटबंदी के बाद सरकार ने बाजार में 500 और 2000 के नए नोट पेश किए थे। अब इसके बाद आरबीआई जल्द ही 200 रुपए का नया नोट लेकर आने वाली है और इसके लिए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है।

नियोजित और सविदा मे कितना अंतर है ....... या दोनो एक है ..

नियोजित और सविदा मे कितना अंतर है ....... या दोनो एक है ..

टीइटी फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, वर्ना पड़ेगा पछताना…

न्यूज़ डेस्क: इस बार टीइटी की परीक्षा 23 जुलाई को होनी है जिसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आवेदन मंगवाए गए हैं जिसमे कुछ त्रुटियां पी गई है जिसको सुधर करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मौका दे रही है.

शिक्षकों की तत्काल चार प्रमुख समस्याएँ : आदर्श अध्यापक संघ( AAS)

शिक्षकों की तत्काल चार प्रमुख समस्याएँ हैं:-
1) अप्रशिक्षितों को ग्रेड-पे

सरकार के किसी भी निर्णय से सबसे ज्यादा नुकसान, पूर्व से नियोजित अनट्रेंड ,TET पास ट्रेंड एव अनट्रेंड शिक्षको को ही हुआ

जहाँ तक मेरा मानना है, सरकार के किसी भी निर्णय से सबसे ज्यादा नुकसान, पूर्व से नियोजित अनट्रेंड ,TET पास ट्रेंड एव अनट्रेंड शिक्षको को ही हुआ है। अनट्रेंड को ग्रेड पे से वंचित रखना एव ट्रेंड को 2 साल की सेवा की बाध्यता। 7वें वेतन में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है।

सुशासन बाबू की एक और घोषणा : बिना किताबों के तथा 6-7 महीनों तक शिक्षकों का वेतन बाधित कर गुणवत्ता आ पायेगी !

सुशासन बाबू की एक और घोषणा : बिना किताबों के तथा 6-7 महीनों तक शिक्षकों का वेतन बाधित कर गुणवत्ता आ पायेगी !
जबतक सरकार शिक्षकों की समस्याओं की उपेक्षा करती रहेगी ...उन्हे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखेगी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुश्किल है ।

टीइटी के एक ही प्रमाणपत्र पर तीन-तीन शिक्षक

फर्जी नियोजित शिक्षकों की बड़ी तादाद अब भी स्कूलों में मौजूद है. फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने के बावजूद इक्के-दुक्के फर्जी शिक्षकों पर ही विभाग कार्रवाई कर पाया है. सच्चाई यह है कि ऐसे फर्जी नियोजित शिक्षकों की संख्या हजारों में है.

हर जिले के एक प्लस टू स्कूल में कृषि की होगी पढ़ाई

पटना : राज्य के सभी जिलों के एक-एक प्लस टू स्कूलों में कृषि की पढ़ाई होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. हर जिले के एक प्लस टू स्कूल में कृषि विषय के दो शिक्षक होंगे. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने 76 कृषि शिक्षकों के पद सृजित करने का प्रस्ताव प्रशासी पद वर्ग समिति को भेजा है.

बीइओ के खिलाफ शिक्षकों ने की नारेबाजी

तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत गैर हड़ताली शिक्षकों का वेतन काटे जाने के विरोध में टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ तेघड़ा के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष बीइओ कमलेश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया.

टीचर ने डाला छात्रा के प्राइवेट पार्ट में हाथ, पुलिस ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली। एक शिक्षक  छात्रा  के साथ अश्लील हरकत करता था, छात्रा के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालने की कोशिश करता था।

बिहार में योग्य शिक्षकों की कमी

आयोजन. रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर लगाये कई आरोप
सूबे में गिरती विधि व्यवस्था तथा शिक्षा प्रणाली में आयी भारी गिरावट के विरोध में बुधवार को समाहरणालय सभा स्थल पर रालोसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने  दिया धरना.

यदि आप शिक्षक हैं और ये आदत है तो सुधर जाएं नहीं अब कार्रवाई तय

शिक्षकों के लिए नोटिस। यदि आप शिक्षक हैं और आपने भी ये आदम डाल रखी है तो अब सुधर जाएं, नहीं तो कार्रवाई तय। दरअसल...

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश

समस्तीपुर। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को दामोदरपुर स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें ईद के मौके पर भी वेतन नहीं मिलने को ले शिक्षकों ने जमकर आक्रोश जताया।

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवाले शिक्षक पर केस

भागलपुर : पुलिस निरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र ने थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कोतवाली थाना को नियोजित प्रारंभिक शिक्षक निलेश कुमार के विरुद्ध आदमपुर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सरकारी नौकरी नहीं पा सकेंगे अयोग्य शिक्षक

राज्य ब्यूरो, देहरादून भर्ती पात्रता की शर्ते पूरी नहीं करने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनसीइआरटी की गवर्निग काउंसिल की महासभा ने यह तय कर दिया है कि भविष्य में प्राइमरी से लेकर माध्यमिक स्तर तक अयोग्य व अप्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती कतई नहीं होगी।

जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?

जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?
अर्जदार - जज साहब , मेरी बीवी मुझसे लहसुन छिलवाती है , प्याज कटवाती है , बर्तन धुलवाती है !

सर्वे : बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है

हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला कि:
● बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भत्ते में बढ़ोतरी सहित कई बड़े ऐलान

केंद्र की मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों को मंजूरी दे दी है.

1000 शिक्षकों की नौकरी खतरे में , फर्जी शिक्षकों में हड़कंप , निगरानी ने आरोपी शिक्षकों की जांच शुरू कर पक्ष भी जाना सबूत लिए

निगरानी ने आरोपी शिक्षकों की जांच शुरू कर पक्ष भी जाना सबूत लिए
20 दिन पहले निगरानी के अफसरों ने लगभग 300 शिक्षकों को भेजी थी नोटिस, नोटिस के बाद पहुंचने लगे आरोपी शिक्षक

आइये जोड़ते हैं (trained 2006 batch)

आइये जोड़ते हैं(trained 2006 batch)
21700(अगर पे मैट्रिक्स से छेड़छाड़ न कि गयी तो न्यूनतम मूल वेतन 2000 ग्रेड पे वालों को)

X, Y या Z : जानिए किस शहर में हैं आप, 7वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी?

पटना। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की एचआरए (मकान किराया भत्ता) से जुड़ी सिफारिशों को कल अपनी मंजूरी दे दी है। एचआरए के लिए आयोग ने शहरों को तीन श्रेणियों (X, Y और Z) में बांटा है।

नए HRA के संबंध में समीक्षा , नया दर निम्नवत हैं

कुछ मित्रों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी HRA गाइड लाइन इस प्रकार परिभाषित कर रहे हैं कि 24% महानगर , 16 % नगर एंव 8% ग्रामीण को मिलेगा , के संबंध में यही कहना हैं कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को पुरे भारत वर्ष में तीन स्तर पर hra देती हैं जिसका नया दर निम्नवत हैं:-

अब 5 जुलाई तक भरे जा सकेंगे बी एड परीक्षा फॉर्म

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) ने B.Ed के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 30 जून तक ही फॉर्म भरने की तिथि थी जिसे अब 5 जुलाई तक कर दिया गया है. ईद की छुट्टी की वजह से यह तिथि बढाईं गयी है.

हाईकोर्ट के उस आदेश के अंश जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत बिना परीक्षा पास किए ही प्रशिक्षित वेतनमान देने को सही ठहराया था

हाईकोर्ट के उस आदेश के अंश जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत बिना परीक्षा पास किए ही प्रशिक्षित वेतनमान देने को सही ठहराया था

नियोजित शिक्षक भी अब बनेंगे प्रिंसिपल , नियुक्त करने की कवायद प्रारंभ

PATNA: बिहार सरकार ने मध्य विद्यालयों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों पर नियोजित शिक्षकों को नियुक्त करने की कवायद प्रारंभ कर दी है।

मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए नहीं आ रहे आवेदन

BHAGALPUR : बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में मैट्रिक परीक्षा में स्क्रूटनी कराने के लिए छात्रों के आवेदन नहीं आ रहे हैं। अब तक सिर्फ दो ही छात्रों ने कार्यालय में आवेदन दिया है।

शिक्षक संघ और सरकार दोनों एक ही है ! कार्य को पूरा करने में कोई रूचि नहीं

आज के दौर में शिक्षक संघ और सरकार दोनों एक ही है ! दोनों शिक्षक हित में कार्य करने का ढिंढोरा तो खूब अच्छी तरह पिटते हैं पर उस कार्य को पूरा करने में कोई रूचि नहीं दिखाते !

शिक्षकों को सातवें वेतन का नहीं मिल रहा लाभ

नवादा : शिक्षा विभाग में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरा नहीं किये जाने पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने गहरा रोष जताया है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि सरकार और विभाग बार-बार शिक्षक, शिक्षा, शिक्षार्थी विरोधी फैसले ले रहा है, जो चिंता का विषय है. 

बेहतर शिक्षा के लिए अपडेट होंगे शिक्षक

कटिहार। चालू वित्तीय वर्ष में कक्षा छह से आठ तक के कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपडेट किया जाएगा। इसके लिए आवश्यकतानुसार गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की सूची तलब की गई है। जिन्हें पांच-पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सातवां वेतनमान मामले में शिक्षकों संग छलावा : धर्मेन्द्र

मधुबनी। बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान मामले में शिक्षकों संग छलावा किया गया है।

निगरानी ने नियोजित शिक्षक निलेश पर दर्ज कराई प्राथमिकी

भागलपुर । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने जांच के क्रम में बीएससी के अंक पत्र में मिली छेड़छाड़ के आधार पर मंगलवार को जिले के मध्य विद्यालय सदानंदपुर बैसा में अनुकंपा के आधार पर पदस्थापित नियोजित शिक्षक निलेश कुमार के विरुद्ध आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

फर्जी प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त

जहानाबाद, नगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी करने वालों की परेशानी अब बढ़ने वाली है. शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.

11 हजार शिक्षकों को तराशेगी सरकार

PATNA: मिडिल स्कूल के शिक्षक हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में पारंगत हो सकें और स्कूलों में बच्चों को सही प्रकार से ज्ञान दे सकें इसके लिए सरकार उन्हें तराशेगी। लिहाजा, उनके कौशल विकास के लिए सरकार प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रही है।

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवाले शिक्षक पर केस

भागलपुर : पुलिस निरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर प्रक्षेत्र ने थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कोतवाली थाना को नियोजित प्रारंभिक शिक्षक निलेश कुमार के विरुद्ध आदमपुर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शिक्षा विभाग को मिली पहली महिला डीईओ

लखीसराय। लखीसराय शिक्षा विभाग को पहली बार महिला जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सुनयना कुमारी का पदस्थापन हुआ है। जिले के 12वें डीईओ के रूप में वह शिक्षा विभाग की टीम लीडर होगी।

छात्रा को लेकर शिक्षक फरार

कटिहार। प्रखंड के रोशना ओपी में आठवीं की एक छात्रा को लेकर निजी शिक्षक के फरार होने का मामला सामने आया है। लड़की उसी शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती थी।

टीईटी की तिथि में चौथी बार किया गया बदलाव, अब 29 जून नहीं 23 जुलाई को होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीईटी की तिथि में एकबार फिर बदलाव कर दिया है। टीईटी की परीक्षा अब 29 जून के बजाए 23 जुलाई को तय किया गया है।

जुलाई से शुरू होगा शिक्षकों का नियोजन

पटना. जिले के नगर निगम और जिला परिषद के रुकी बहाली की प्रक्रिया अब फिर शुरू होने जा रही है. पटना के विभिन्न स्कूलों में रिक्त 1611 सीटों पर नियोजन जुलाई में प्रारंभ हो जायेगा.

टीईटी शिक्षकों को सातवें वेतन वाले संकल्प पत्र में ऐसे नाला में डाला है............आचार्य रवि

टीईटी शिक्षकों को सातवें वेतन वाले संकल्प पत्र में ऐसे नाला में डाला है जिससे बाहर निकट भविष्य में नही निकल सकता है ।।पूर्व नियोजित बंधुओं को कोई समस्या नही है क्योंकि लगभग को ग्रेड पे 1 जनवरी 2016 को मिल चुका था और इन्क्रीमेंट भी जुड़ चुका था ।

शिक्षामंत्री को तत्काल बर्खास्त करें मुख्यमंत्री

युवा मार्च कल, नित्यानंद राय करेंगे नेतृत्व
पटना|भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय 28 जून को आपातकाल की 42वीं वर्षगांठ पर पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास से इंटर काउंसिल तक आयोजित युवा मार्च का नेतृत्व करेंगे।

बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जिम्मेदार

राज्य ब्यूरो, पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में शिक्षा की बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जिम्मेदार ठहराया।

28 को शिक्षामंत्री का घेराव करेंगे अभ्यर्थी : बिहार राज्य टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ

28 को शिक्षामंत्री का घेराव करेंगे अभ्यर्थी
पटना | बिहार राज्य टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 में टीईटी का आयोजन हुआ था। इसमें 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

BIHAR : 27 जून तक नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगा बकाया वेतन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के नियोजित और मदरसा शिक्षकों के वेतन के लिए 2790 करोड़ की स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल 14 मामलों पर सहमति बनी।

आठ सौ शिक्षकों के अब तक जमा नहीं हुए प्रमाणपत्र

सहरसा। जिले में चार वर्षों के दौरान करीब आठ सौ शिक्षकों के नियोजन से संबंधित प्रमाणपत्र अब तक जमा नहीं हो पाया है। जिस कारण जांच कार्य प्रभावित हो रहा है। निगरानी विभाग द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी नियोजन समिति ने शिक्षकों के प्रमाणपत्र विभाग के पास जमा नहीं हो पाया है।

हाइ व प्लस टू स्कूलों में अब नियमित शिक्षकों की बहाली

पटना : प्रदेश के हाइ व प्लस टू स्कूलों में फिर से पुराने वेतनमान (9300-34,800) वाले नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये यह नियुक्ति प्रक्रिया होगी और प्रतियोगी परीक्षा के जरिये नये शिक्षकों का चयन किया जायेगा. 

अगले माह लागू होगी नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त

राज्य में नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त नियमावली जुलाई में लागू हो जाएगी। माह के अंत तक शिक्षक संघों से भी सेवाशर्त पर शिक्षा विभाग राय लेना शुरू कर देगा। 12 जून को सेवाशर्त कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि तबादला और अन्य सुविधा दी जाए।

6500 शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता हुआ साफ

भागलपुर। शिक्षक संघ के दबाव पर सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 6500 नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन के भुगतान का रास्ता सोमवार को साफ हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की बची 17 करोड़ की राशि से ईद पूर्व एक माह के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

पंचायत व निकाय शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने का आदेश जारी

पटना [राज्य ब्यूरो]। पंचायती राज एवं नगर निकाय के तहत नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों को सातवां वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक, माध्यमिक शिक्षकों के साथ ही पुस्तकालयाध्यक्षों को सातवां वेतन देने संबंधी आदेश जारी कर दिया।

पुनरीक्षित वेतन के नाम पर छलावा

पटना|बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सातवें वेतनमान से संबंधित जारी आदेश में नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा किया गया है।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निलंबन की मांग

पटना| बिहार पंचायतनगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि ईद के पहले शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान का सरकार के आदेश का पालन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नहीं किया।

नकल रोकने के नाम पर बीसीईसी ने ली छात्रों की ‘कुर्ता फाड़’ परीक्षा

 PATNA : स्मार्ट सिटी पटना में नगर निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की तैयारी है। पहले चरण में गांधी मैदान और आसपास के लगभग 20 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा।

नकल रोकने के नाम पर बीसीईसी ने ली छात्रों की ‘कुर्ता फाड़’ परीक्षा

PATNA ; आपने कुर्ता फाड़ होली के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन मुजफ्फरपुर में बीसीईसीई (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद) ने नकल रोकने के नाम पर शनिवार को पहली बार कुर्ता फाड़ परीक्षा ली।

94 फीसदी रिजल्ट, फिर भी अभिभावकों को पसंद नहीं सरकारी स्कूल

PATNA : नामांकन में 50 हजार रुपये तो ट्यूशन फीस पर एक साल में लगभग 24 हजार खर्च हो जाता है.
इसके अलावा साल भर कुछ ना कुछ चार्जेज स्कूल वाले लेते हैं, लेकिन जब रिजल्ट आता है तो प्राइवेट स्कूल नीचे के पायदान पर होता है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सीबीएसइ 10वीं और 12वीं के रिजल्ट समीक्षा में ये बात सामने आयी है.

गलत नियोजन निति के विरोध मे टेट एसटेट पास अभ्यर्थियो का 28 जून को एक दिवसीय धरना

गलत नियोजन निति के विरोध मे टेट एसटेट पास अभ्यर्थियो का 28 जून को एक दिवसीय धरनाNo automatic alt text available.

टीईटी के करीब 30 हजार आवेदन रद

पटना। : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के करीब 30 हजार आवेदन रद कर दिए हैं।

27 जुलाई से मैट्रिक कंपार्टमेंटल, 3 जुलाई से करें अप्लाई

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2017 में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से होगा. परीक्षा 3 अगस्त तक होगी और रिजल्ट 25 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा.

छात्र कंपार्टमेंटल में हों शामिल, मिलेगा डिवीजन वाला रिजल्ट

पटना : सर, मैट्रिक में फेल कर गया हूं. कंपार्टमेंटल दूंगा, तो दो रिजल्ट मिलेगा. आगे एडमिशन कैसे होगा. छात्र के इस प्रश्न पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जवाब दिया कि रिजल्ट खराब हो गया है, तो घबराएं नहीं, कंपार्टमेंटल की तिथि घोषित कर दी गयी है.

वाह रे ग्रेड पे की लीला .....जब अप्रशिक्षित को ग्रेड पे का लाभ दिया ही नही जा सकता तो आपको 2006 से कैसे मिल गया ?

वाह रे ग्रेड पे की लीला .....
मेरे पूर्वनियोजित शिक्षक बन्धुओं।

7th pay fixation : पे ग्रेड 7वाँ वेतन नियोजित शिक्षक

7th pay fixation : पे ग्रेड 7वाँ वेतन नियोजित शिक्षक

7th pay commission : अप्रशिक्षित का वेतन( अनुमानित)

अप्रशिक्षित का वेतन( अनुमानित)
1.1 2016 को मूल वेतन

होली ईद और दीपावली जैसे पर्व पर तीन तीन चार चार माह के बकाए वेतन पर सरकार की राजनीति!!

यही तमाशा आरंभ से देखता सुनता और करता भी आ रहा हूं! होली ईद और दीपावली जैसे पर्व पर तीन तीन चार चार माह के बकाए वेतन पर सरकार की राजनीति!!

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मियों के अनुरूप सातवें वेतन का लाभ नही

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मियों के अनुरूप सातवें वेतन का लाभ नही दिए जाने, केंद्र की अनुशंसाओं के अनुरुप तय पे मिट्रिक्स के अनुरूप अप्रशिक्षत शिक्षकों को न्यूनतम 18 भी नही दिए जाने एवं मुख्यमंत्री के

7 वें वेतनमान का नया वेतन शिक्षको को इस प्रकार से फिक्स किया जायेगा............

साथियों, कुछ माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक शिक्षको को ग्रेड-पे का लाभ 01.01.2016 के बाद के दिनो में प्राप्त हुआ है | कुछ शिक्षको को फरवरी-16,मार्च-16 या फिर इसके बाद के माह में |

सरकार क़ानून मैं संसोधन करने जा रही है, अब सामान काम सामान वेतन का सवाल ही नही।

सरकार क़ानून मैं संसोधन करने जा रही है, अब सामान काम सामान वेतन का सवाल ही नही।

7th pay और हम शिक्षक गण : वेतन विसंगति को दूर किया जाय

नमस्कार मित्रों,
7th pay और हम शिक्षक गण
आज जो व्यग्रता अप्रशिक्षितों में देखी जा रही है ,वह जायज है।नाजायज औलादों को बहुत कुछ मिल चुका है या मिलनेवाला है,हम लोगों की स्थिति बहुत ही निम्न है।जिस प्रकार से BPL है,उसी प्रकार हम लोग BELOW TRAINED LINE हैं।संघ भी सोया हुआ है।तरह तरह का केस करके मामले को लटकाये हुए है।वेतन विसंगति को दूर किया जाय।

खराब रिजल्ट पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक पर होगी कार्रवाई : बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर

पटना| बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित जो भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की समीक्षा कराना चाहते हैं वे 26 जून से 06 जुलाई के बीच स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी इंटरनेट से प्राप्त मार्क्स स्टेटमेंट, प्रवेशपत्र की छायाप्रति एवं 70 रुपए प्रति विषय शुल्क के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने के मामले में 65 शिक्षकों पर कार्रवाई तय

शिवहर  :  शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी व   नियोजित शिक्षकों के मूल  आवेदन अभिलेख गायब करने के मामले में पांच नियोजन इकाई व करीब 65 शिक्षकों पर कार्रवाई तय  मानी जा रही है.

स्कूलों में शिक्षक नहीं कोचिंग ही है सहारा चर्चा. मैट्रिक रिजल्ट से निराश हैं छात्र

इस बार कटिहार जिले में आधे से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गये हैं. फेल होने वालों में लड़कियों की तादाद अधिक है. इस परिणाम को लेकर बौद्धिक वर्ग शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.

शिक्षकों ने जलाया शिक्षा विभाग का संकल्प पत्र

PATNA / HAZIPUR : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी संकल्प- पत्र की प्रतियां जलाई। गोपगुट कार्यालय परिसर में शिक्षा विभाग के संकल्प पत्र की प्रतियां जलाते हुए शिक्षकों ने राज्य सरकार पर नियोजित शिक्षकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

ये लेडी टीचर दिन में बच्चों को पढ़ाती थी और रात को करती थी ये गंदा काम

महिला टीचर कोबच्चों पढ़ाना अच्छा लगता है लेकिन रात में वो ऐसा काम करती थी जिसके बारे में पता चलने पर स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निकाल दिया।

पिता के साथ मजदूरी करता है बिहार का ये टॉपर, बनना चाहता है बैंक मैनेजर

पटना. बिहार के किशनगंज जिले में रहने वाले अनिल कुमार राय ने बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है। अनिल के माता-पिता सहित तीन भाई और तीन बहन हैं।

34 हजार नियोजित शिक्षकों पर लटकी तलवार

राज्यके 34 हजार शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नौकरी पर तलवार लटकती दिख रही है। प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के 34 हजार शिक्षकों के सर्टिफिकेट की फाइल गायब है। 3,65,152 शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों में से तीन लाख से अधिक सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी है।

सूबे में जल्द होगी विषयवार शिक्षकों की बहाली : शिक्षामंत्री

औरंगाबाद नगर : बिहार में मैट्रिक व इंटर के जो परिणाम सामने आया है वह अच्छे नहीं हैं. इसमें सुधार लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उक्त बातें शनिवार को सूबे के शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह के रायपुरा स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही.

बिहार की शिक्षा व्यवस्था: यह हाय तौबा क्यों?

इन दिनों, बिहार में शिक्षा कैसी हो या बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसी दी जाय, पर हाय-तौबा मचा हुआ है। मुद्दा यह नहीं है। मुद्दा तो यह है कि न केवल बिहार, बल्कि देश ने शिक्षा की जो डगर पकड़ी है या संविधान के नाम पर शिक्षा नीतियाँ, अधिनियम, नये-नये अभियान जैसे सतही शैक्षिक प्रक्रियाऐं शुरू की है उस से कैसे संभव है

94 फीसदी रिजल्ट, फिर भी अभिभावकों को पसंद नहीं सरकारी स्कूल

पटना : नामांकन में 50 हजार रुपये तो ट्यूशन फीस पर एक साल में लगभग 24 हजार खर्च हो जाता है. इसके अलावा साल भर कुछ ना कुछ चार्जेज स्कूल वाले लेते हैं, लेकिन जब रिजल्ट आता है तो प्राइवेट स्कूल नीचे के पायदान पर होता है.

बिहार की डगमगाती शिक्षा-व्यवस्था का एक ही निदान है!

'बिहार की शिक्षा-व्यवस्था' एक ज्वलंत विषय हो चला है. पूरे भारत में बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को भ्रष्टता का पर्याय समझा जाने लगा है. जिस राज्य को शिक्षा का उत्स समझा जाता था, जहां 'नालंदा' और 'विक्रमशिला' जैसे शिक्षण-संस्थान पूरे विश्व में विख्यात थे, आज उसी राज्य की शिक्षा इतनी बदतर क्यों हो गयी है, यह चिंता का विषय है.

Popular Posts