बिहारशरीफ : पटना हाइकोर्ट के सख्त निर्देश पर सरकारी स्कूलों में बहाल
शिक्षक - शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की आंच अब नालंदा में भी
तेज हो गयी है. इसके लिए पटना से
इंस्पेक्टर रैंक के पहुंचे विजिलेंस के दो अधिकारी यहां पिछले दो - तीन से
लगातार कैंप किये हुए हैं. शिक्षकों की प्रमाणपत्रों की जांच के लिए
स्थानीय सोगरा स्कूल को सेंटर बनाया गया है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
Today is the meeting of all departments.Let's see what happens
Today is the meeting of all departments.Let's see what happens
Breaking News : शिक्षा बिभाग के मुख्य सचिव छुट्टी पर
अभी अभी प्राप्त सुचना के अनुसार शिक्षा बिभाग के मुख्य सचिव छुट्टी पर हैं,
1 जून को वापस आएँगे फिर
5 जून को वेतनमान कमिटी की बैठक होगी।
1 जून को वापस आएँगे फिर
5 जून को वेतनमान कमिटी की बैठक होगी।
सरकार को शिक्षकों की हड़ताल को तोड़ने के लिए पूरे 15 दिनों का समय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
माननीय उच्च न्यायालय, बिहार ने सरकार को शिक्षकों की हड़ताल को तोड़ने के
लिए पूरे 15 दिनों का समय दिया। बिहार सरकार ने न्यायालय द्वारा दी गई
"सहूलियत" का बेहतरीन उपयोग करते हुए हमारे तथाकथित "महासंग्राम" की मिट्टी
पलीत कर दी।
कल से टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी देंगे धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कल से टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी देंगे धरना
पटना (एसएनबी)। शिक्षा मंत्री पीके शाही से हुई वार्ता में संपूर्ण नियोजन के मिले आश्वासन के बावजूद अब तक नियोजन से वंचित टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 27 मई से अनिश्ििचतकालीन धरने पर बैठेंगे।इससे पहले बुधवार को दोपहर एक बजे अभ्यर्थियों का जत्था करगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शन करेगा। संघ की ओर कहा गया है कि 27 मई से पहले इस संपूर्ण नियोजन मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो
पटना (एसएनबी)। शिक्षा मंत्री पीके शाही से हुई वार्ता में संपूर्ण नियोजन के मिले आश्वासन के बावजूद अब तक नियोजन से वंचित टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 27 मई से अनिश्ििचतकालीन धरने पर बैठेंगे।इससे पहले बुधवार को दोपहर एक बजे अभ्यर्थियों का जत्था करगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक प्रदर्शन करेगा। संघ की ओर कहा गया है कि 27 मई से पहले इस संपूर्ण नियोजन मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो
घट रही शिक्षकों की संख्या : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बोधगया: उच्च
शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर करने के प्रयास में संसाधनों के साथ-साथ
शिक्षकों की कमी भी बाधक बनी हुई है. नियुक्ति पर लंबे समय से ब्रेक लगने
के कारण सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में शिक्षकों का घोर
अभाव हैं.
इसी कड़ी में मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में भी शिक्षकों की संख्या में
निरंतर कमी देखी जा रही है. एमयू में हर वर्ष शिक्षक रिटायर्ड हो रहे हैं,
लेकिन उनके स्थान में नयी नियुक्ति नहीं हो रही हे. इससे शिक्षकों की कमी
पड़ गयी है. एमयू मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों में स्वीकृत पदों से
काफी कम शिक्षक हैं.
फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर गाज गिरनी तय, निगरानी की टीम जिले में कल धमकेगी
सुपौल:उच्च
न्यायालय द्वारा जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए 18 मई को एक आदेश पारित
किया गया. इसमें कहा गया था कि राज्य में 2006 से नियोजित शिक्षकों के
शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण द्वारा की
जायेगी. उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद जहां शिक्षा विभाग ने इस बाबत
तैयारी आरंभ कर दी है, वहीं फर्जी डिग्री पर कार्यरत शिक्षकों में खलबली
मची हुई है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जिले में फिलहाल सैकड़ों फर्जी
शिक्षक तैनात हैं. गाज केवल फर्जी शिक्षकों पर ही नहीं गिरेगी, बल्कि इसके
लिए जिम्मेवार शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी तय है. इसी
फर्जीवाड़े की जांच के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सोमवार को सुपौल
पहुंच रही है.
शिक्षक नियुक्ति संबंधी जानकारी मांगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गिरिडीह
: बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़कीटांड़ निवासी मो. जब्बार अंसारी ने
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति से संबंधित
जानकारी मांगी है। डीईओ सह जनसूचना पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने
पूछा है कि किस मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की
गई।
साथ ही स्थापना समिति की बैठक में निश्शक्त, एसटी, एससी, बीसी, अल्पसंख्यक आदि की नियुक्ति से संबंधित लिए गए निर्णय से संबंधी संपूर्ण अभिलेख की सत्यापित प्रति, नवनियुक्त सभी निश्शक्त शिक्षकों के नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, नियुक्ति की तिथि, मेरिट लिस्ट का आधार, जन्मतिथि, दूरभाष संख्या एवं विकलांगता का प्रकार आदि उपलब्ध कराने की मांग की है।
- See more at: http://www.jagran.com/jharkhand/giridih-12399290.html#sthash.ukt49Ji7.dpuf
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़कीटांड़ निवासी मो. जब्बार अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिले में हुई शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जानकारी मांगी है। डीईओ सह जनसूचना पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने पूछा है कि किस मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई।साथ ही स्थापना समिति की बैठक में निश्शक्त, एसटी, एससी, बीसी, अल्पसंख्यक आदि की नियुक्ति से संबंधित लिए गए निर्णय से संबंधी संपूर्ण अभिलेख की सत्यापित प्रति, नवनियुक्त सभी निश्शक्त शिक्षकों के नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, नियुक्ति की तिथि, मेरिट लिस्ट का आधार, जन्मतिथि, दूरभाष संख्या एवं विकलांगता का प्रकार आदि उपलब्ध कराने की मांग की है।
- See more at: http://www.jagran.com/jharkhand/giridih-12399290.html#sthash.ukt49Ji7.dpuf
दो माह में शिक्षकों की नियुक्ति : सीएम - बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य में शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान
शिकारीपाड़ा के मलूटी गांव में रघुवर दास ने बितायी रात
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि दो माह में पहली
से आठवीं और 15 अगस्त तक 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों के खाली पदों पर
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शिक्षा विकास की धूरी है. सरकार इस
पर विशेष ध्यान दे रही है. अब तक करीब पांच हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर
ली गयी है. सीएम राजभवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. इससे
पहले उन्होंने कई विभागों की समीक्षा की.
ट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। राज्य
के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में 18 विषयों के 1060 शिक्षकों की नियुक्ति
होगी। न्यूनतम योग्यता एमएड रखी गई है। शिक्षा विभाग ने इसकी अधियाचना
बीपीएससी को भेज दी है। 20 वर्षों से टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में स्थाई
नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य में अभी 66 सरकारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हैं,
जिनमें छह बीएड कॉलेज हैं।
शिक्षक के घर से डेढ़ हजार डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सासाराम में अब नक्सली रिहाइशी इलाके में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने
लगे हैं. इसी के तहत रोहतास पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी और मॉडल थाना
के तकिया बाजार से एक शिक्षक के घर छापामारी कर के डेढ़ हजार डेटोनेटर बरामद
किया. एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिले में बढ़ी नक्सली गतिविधियों के
मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)