Advertisement

शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में मिले प्रोन्नति

बक्सर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को एक बैठक की। जिसमें शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मांगों को उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के डी ¨सह व संचालन राघवेन्द्र ¨सह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि शिक्षकों का जो वेतन निर्धारिण बाकी है, उसे शीघ्र पूरा किया जाये तथा शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की जाये।

जरूर पढ़ें :शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की रासलीला

महोबा। शिक्षा के मंदिर में जब शिक्षक ही मर्यादा तोडकर रासलीला में लिप्त हो जाए और इस पाप को देखने वाले मासूमों पर महज इसलिए जुल्म ढाए कि वे किसी को उसकी कारतूतों के बारे में न बताए। यह सोचकर ही आम नागरिक सहम जाते हैं।

मीनापुर बीआरसी आगजनी के मामले में डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब

डेडलाइन खत्म, बीइओ ने नहीं सौंपा जवाब
मुजफ्फरपुर : मीनापुर बीआरसी में हुई आगजनी के मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी मो. ईशा ने रविवार तक जवाब नहीं सौंपा है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा था। जवाब देने की समय-सीमा शनिवार को ही खत्म हो गई है। इससे बीइओ पर शक गहराने लगा है। डीपीओ स्थापना ने भी निगरानी मामले में अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी जतायी है।

शिक्षक नियोजन - जांच के घेरे में शिक्षक नेताओं के सगे-संबंधी भी

मुजफ्फरपुर। मीनापुर में गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हुई है। गलत बहाली का यह खेल पिछले एक दशक से चल रहा है। शिक्षक संघ के नेता भी गलत तरीके से अपने सगे-संबंधियों को बहाल कराने में सफल रहेहैं। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली 2003 से चल रहीं है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण - 25 तक मेधा सूची को अनुमोदन करा दें

सीतामढ़ी : उर्दू/बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियोजन किया जाना है. विभाग ने 27 जुलाई 15 तक मेधा सूची का अनुमोदन कर लेने की बात कही थी, लेकिन कई नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा फल की सीडी नहीं रहने के कारण जांच में कठिनाई होने की बात कही गयी.

नियोजन से संबंधित कागजात शीघ्र करें जमा

बिहारशरीफ : निगरानी जांच के मद्देनजर सभी नियोजन इकाइयों को शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर जांच टीम के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया.

UPTET news