; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बीईओ पहुंचे विद्यालय तो ग्रामीणों ने लौटाया

 सारण। मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र में सर्वशिक्षा अभियान के सारे दावे की पोल खोल रही है बरदहिया पंचायत में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय कवरटोला। पिछले मंगलवार को पांच महीने से बंद एमडीम को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला बंदी की थी।
इसकी सूचना एसडीओ मढ़ौरा सहित बीईओ मढ़ौरा को भी दी गई थी। परन्तु नौ दिन बीतने के बाद भी कोई पदाधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आया। बीईओ वहां पहुंचे भी तो ग्रामीणों ने उन्हे वापस कर दिया। ग्रामीण डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
बताया जाता है कि विद्यालय में दो प्रधानाध्यापक हैं। विभाग द्वारा कृष्णा प्रसाद को प्रभार दिया गया है, जबकि पहले से कार्यरत शिक्षिका इन्दु देवी प्रभार नहीं दे रही हैं। जिसके कारण विद्यालय का खाता बंद है। यहां पांच महीने से एमडीएम नहीं बन पाया है। विद्यालय का विकास भी बाधित है। छात्राओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। बीईओ ललन महतो ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण वे वापस लौट आए। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को प्रभार दिया गया है। अगर इन्दु देवी प्रभार नही देती हैं तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news