Random-Post

शिक्षकों के वेतन भुगतान के प्रति डीईओ संवेदनहीन

सिवान। निराला नगर स्थित जगदीश शिक्षक सेवा सदन संघ कार्यालय में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक वरीय उपाध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रधान सचिव रामप्रवेश ¨सह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी जो पूर्व में स्वयं शिक्षक रह चुके हैं शिक्षकों के प्रोन्नति एवं बकाया भुगतान के प्रति संवेदनहीन है।
तीन दिन पूर्व वार्ता भी हुई थी इसमें उनके द्वारा आश्वस्त भी किया गया था फिर भी फलाफल शून्य है। इसकी सूचना राज्य संघ को भेज दी गई है। वहीं दूसरी ओर कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार ¨सह ने बताया कि राज्य में कुल तीन लाख चालीस हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें एक लाख सत्रह हजार शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित रहने की आशंका है। ऐसे में जिले में लंबित वेतन भुगतान की संपूर्ण जवाबदेही शिक्षा विभाग की बनती है। अनुमंडल सचिव अशोक कुमार ¨सह ने संघ की एकता व कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया। प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने नियोजित शिक्षकों के पूर्व के बकाया एवं नव वर्ष की चुनौतियों पर संघ को संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष विक्रमा पड़ित, शिवसागर ¨सह, कामता प्रसाद, विनय शंकर ¨सह, अभय कुमार सिन्हा, अजय कुमार ¨सह, विश्वनाथ प्रसाद, मो. गुलाम वारिस, रामाकांत चौधरी, जैनुद्दीन, सुरेंद्र ¨सह, दिनेश मिश्र, कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र पांडेय, राधेश्याम ¨सह, शमशाद अली, धुपनाथ ¨सह, रंगीला यादव सहित संघ के सभी स्तर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र ¨सह ने किया।

Recent Articles