Advertisement

शिक्षक ने की साथी शिक्षिका से रेप की कोशिश, विरोध किया तो चाकूओं से गाेदा

नालंदा [जेएनएन]। शिक्षक ने सहकर्मी शिक्षिका को स्कूल ले जाने के बहाने बाइक पर लिफ्ट दिया और रास्ते में सुनसान जगह पर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने शिक्षिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही शरीर व चेहरे को चाकूओं से गोद डाला। फिर, उसे मरा जान वहीं छोड़कर भाग गया।

घटना नालंदा के वेन थाना अंतर्गत रसुल्ला मोड़ के समीप सुनसान स्थान पर गुरुवार को हुई। घटनास्थल पर अचेत पड़ी शिक्षिका को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
पूर्व मंत्री की बेटी के प्यार और धोखे की कहानी में नया मोड़, बेडरूम की तस्वीरें मिलीं
शिक्षिका के पति ने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी बस से एकसारा मध्य विद्यालय के लिए निकली थी। बस से उतरकर वह पैदल विद्यालय जा रही थी कि इसी दौरान शिक्षक अवधेश कुमार ने लिफ्ट देने के बहाने उसे बाइक पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर रोककर दुष्कर्म की कोशिश की।
शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो उसने उसे बुरी तरह पीटा तथा पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया। जब शिक्षिका ने मामले की शिकायत करने की धमकी दी तो खुद को बचने के लिए उसने हत्या की कोशिश की। इस क्रम में आरोपी ने शिक्षिका को चाकू से गोद डाला। उसके चेहरे पर भी कई जगह चाकू से प्राहर किए। इसके बाद अचेत शिक्षिका को मरा जान फरार हो गया।
आशा रंजन को दुबई से आया फोन, शहाबुद्दीन के खिलाफ केस वापस लो, वर्ना
आरोपी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय भगवान विगहा में कार्यरत है। थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि हालत नाजुक होने के कारण शिक्षिका का बयान सदर अस्पताल में दर्ज नहीं किया जा सका। अब पुलिस पटना जाकर बयान लेगी। इस बीच आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।

UPTET news

Blogger templates