बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (बिहार एसटीईटी-2019) के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रधान सचिव संजय कुमार और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि जिन 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट घोषित हुआ है, उसमें कुल 1,54,951 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बोर्ड ने इन विषयों पर 30,332 शिक्षक पद निकाले थे। इसका मतलब है कि छात्रों के बड़ी संख्या में परीक्षा न कर पाने की वजह से कुल खाली पदों में सिर्फ 81 फीसदी पर ही भर्ती हो पाई है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
यहां नौ में छह शिक्षकों को दे दिया जाता है अवकाश
खगड़िया। अलौली प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। जहां विद्यालयों का न तो सही ढंग से संचालन होता है और न ही सरकारी निर्देश का पालन ही हो रहा है। यहां आकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे की पोल खुल जाती है।
निगरानी ने फर्जी शिक्षक पर दर्ज कराया मामला
जमुई। फर्जी शिक्षकों की पोल अब नित्यदिन खुलती जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में एक और शिक्षक का प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में निगरानी के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मामला दर्ज कराया है।
प्रधानाध्यापक ने बीईओ को भेजा धमकी भरा पत्र
सहरसा। प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर जांच शुरू होने से खफा मवि कंदाहा के प्रधानाध्यापक दिनेश राम ने बीईओ को धमकी भरा पत्र भेजा है।
शिक्षकों ने पंचायत लगाकर की समस्याओं के निदान की मांग
जागरण संवाददाता, सुपौल: शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं यथा नवप्रशिक्षित टीईटी और गैर टीईटी शिक्षकों के एरियर भुगतान, शेष बचे शिक्षकों का डीपीई एरियर भुगतान, शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं यथा नवप्रशिक्षित टीईटी और गैर टीईटी शिक्षकों के एरियर भुगतान, शेष बचे शिक्षकों का डीपीई एरियर भुगतान, दक्षता एरियर भुगतान,
बिना पढ़े नौंवी की दी परीक्षा, हो गए पास
अकबरनगर। सुल्तानगंज प्रखंड के अंतर्गत अकबरनगर के श्रीरामपुर मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। वर्तमान में नौवीं कक्षा में कुल 75 बच्चे अध्ययनरत हैं। मौके पर मध्य विद्यालय की कक्षा पहली से 8वीं तक के करीब पांच सौ बच्चों पर मात्र 6 शिक्षक दिखे। वहीं नौंवी कक्षा के बच्चों के लिए एक भी शिक्षक नजर नहीं आया। आसपास के बच्चे रोज स्कूल पहुंचते हैं, ताकि किसी न किसी दिन शिक्षक आएंगे व बच्चों को पढ़ाएंगे।
बिहार के 22 जिलों में अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला है पारिश्रमिक, डीइओ से मांगा गया स्पष्टीकरण, मिले ये आदेश
पटना. शिक्षा विभाग की तरफ से समुचित राशि मुहैया कराने के बाद भी 22 जिलों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे हजारों अतिथि शिक्षकों की पारिश्रमिक राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसे जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बड़ी लापरवाही माना है. उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.
15 को पूरा नहीं हो सकेगा कॉपी का मूल्यांकन, अंग्रेजी और साइकोलॉजी की कापियां बचीं, अरबी के लिए शिक्षक ही नहीं
मुजफ्फरपुर. इंटर का मूल्यांकन 15 मार्च को पूरा नहीं हो सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मूल्यांकन पूरा करने के लिए पांच मार्च तक का ही समय तय किया था. लेकिन अंग्रेजी और साइकोलॉजी की कॉपियों की जांच पूरी नहीं हो सकी है. केंद्राधीक्षकों का कहना है कि परीक्षक की कमी से समय पर जांच पूरी नहीं हो सकी. इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन पांच केंद्रों , जिला स्कूल, चैपमैन स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजियट और मारवाड़ी हाइस्कूल में हो रही हैं.
BSEB Bihar Result 2021 Date: अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आएगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट
जागरण संवाददाता, भागलपुर। BSEB Bihar Result 2021 Date: मैट्रिक और इंटर परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है। मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन का कार्य 24 मार्च तक करना है। 13
शिक्षक बहाली में जालसाजी का आरोपित पंचायत सचिव गिरफ्तार
तेघड़ा। शिक्षक बहाली में जालसाजी करने के आरोप में पंचायत सचिव चन्द्रभूषण सिंह उर्फ अनिल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बढ़पुरवा निवासी पंचायत सचिव 2019 में चकदाद मुधुरापुर में
विद्यालयों में नहीं हो रहा कोरोना के नियमों का पालन
खगडि़या। सरकारी विद्यालयों में कोरोना के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। न तो मास्क और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। मध्य विद्यालय चैधा- बन्नी में सोमवार को शिक्षक भी बिना मास्क के थे।
कोशिशें नाकाम, सरकारी स्कूलों में आज भी जमे हैं फर्जी शिक्षक
दरभंगा। सरकारी विद्यालयों से फर्जी शिक्षकों को हटाने की सरकारी कोशिश कतिपय विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नाकाम साबित हो रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने जिला शिक्षा
Anganwadi Recruitment 2021: 8वीं और 12वीं पास के लिए आंगनवाड़ी में 170 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली. Anganwadi Recruitment 2021: महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक ने कर्नाटक आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बेल्लारी जिले में 170 सेविका और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
Sarkari Naukri: 2385 पटवारी और ग्राम सचिव पदों पर 22 मार्च से पहले करें आवेदन
नई दिल्ली. HSSC Patwari Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर आवेदन के लिए आयोग दोबारा से विंडों खोल दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे जल्द से जल्द आवेदन करें.
Sarkari Naukri: बिहार के पंचायती राज विभाग में निकलेंगी बंपर भर्तियां, देखें पूरी डिटेल
रोजगार तलाश रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिहार सरकार पंचायती राज विभाग में लगभग नौ हजार पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा.
TGT PGT Recruitment 2021: शिक्षकों के 15 हजार 198 पदों पर भर्तियां शुरू, हुए ये बड़े बदलाव
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने इसका संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 2603 पर टीजीटी और और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं.