पटना। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के 16831 और बांग्ला के 252 शिक्षक बहाल होंगे। चयनित शिक्षकों को आगामी 29 जुलाई को नियोजन इकाई के स्तर पर नियुक्ति पर दिये जाएंगे। इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी किया। सरकार के इस आदेश से पिछले साल से नियुक्ति की प्रतीक्षा करने रहे उर्दू व बांग्ला भाषा के अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
बिहार @ 2025 योजना लांच- जनता बतायेगी बिहार का कैसा हो विकास
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के नौ वर्षो के कामकाज का फलाफल जानने और जनभागीदारी से अगले 10 वर्षो की कार्ययोजना को लेकर दस्तावेज तैयार करने के उद्देश्य से मंगलवार को बिहार 2025 बढ़ चला बिहार योजना को लांच किया. सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष से लांच हुई सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की इस अनूठी योजना के तहत अगले आठ से 10 सप्ताह में करीब 400 ट्रकों पर सवार आधुनिक उपकरणों से लैस युवाओं की टीम 40 हजार गावों में पहुंचेगी.
बिहार में उर्दू व बंगला शिक्षकों की बहाली का शिड्यूल जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 16882 उर्दू व 252 बंगला शिक्षकों की नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष टीईटी के हाल ही में जारी परीक्षाफल के आधार पर होगी। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सम्पूर्ण नियोजन प्रक्रिया का गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 29 जुलाई को इन शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे। नियोजन प्रक्रिया का लाभ वही शिक्षक उठा पायेंगे जिन्होंने 22 दिसम्बर 2014 से 21 जनवरी 2015 के बीच उर्दू एवं बंगला शिक्षकों के पद पर नियोजन के लिए आवेदन किया था।
निगरानी टीम की नजर बेगूसराय के शिक्षा अधिकारियों पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
खगड़िया, अपराध संवाददाता: खगड़िया के मथुरापुर निवासी अधिवक्ता रविंद्र यादव की शिक्षिका पत्नी को बेगूसराय के शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत पर निगरानी टीम ने गुरुवार को जांच पड़ताल की। गुरुवार को निगरानी इंस्पेक्टर एलपी सिंह मामले की तह में पहुंचने को लेकर खगड़िया में जांच-पड़ताल बाद बेगूसराय को रवाना हुए। उन्होंने जागरण को बताया कि मथुरापुर की अधिवक्ता पत्नी रिंकू कुमारी द्वारा लोकायुक्त से शिकायत की गई कि वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नवटोलिया में पंचायत शिक्षिका है।
90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
90 फर्जी पर एफआइआर का आदेश
जमुई : टेट और एस्टेट की परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षकों की बहाली के दौरान अब तक 220 फर्जी शिक्षकों की पहचान शिक्षा विभाग द्वारा की जा चुकी है जिसमें से 90 शिक्षकों के टेट व एस्टेट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा इन 90 फर्जी शिक्षकों पर एफआइआर करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है।
फर्जी शिक्षकों को ढूंढेगा निगरानी विभाग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सहयोगी, जमुई : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विभाग के साथ-साथ निगरानी की टीम भी फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने में जुट गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है जो फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उसे चिन्हित करेंगे। वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक सूबे में साढ़े तीन लाख शिक्षकों की बहाली हुई है जिसमें से आधे से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है। जिस कारण फर्जी शिक्षक बड़े मौज से काम कर रहे हैं परंतु कोर्ट व सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा इन फर्जी शिक्षकों की पहचान करने के लिए अलग सेल भी बनाए गए हैं जिसमें फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों का पता लगाने में आम लोगों की मदद ली जाएगी।
निगरानी टीम ही नहीं सचिव भी ले रहे पल-पल की जानकारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
खगड़िया। शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच को लेकर निगरानी टीम ही गंभीर नहीं है, शिक्षा विभाग के सचिव भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल अभिलेख जुटाने में टीम के सदस्य लगे हुए हैं, जांच का असली असर 15 जून के बाद दिखने लगेगा। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जांच को सक्रिय हुई निगरानी टीम को अब तक नियोजन से संदर्भित सभी अभिलेख प्राप्त नहीं हो पाया है। खास कारण यह भी है कि पहले 15 बिंदु पर जानकारी मांगी गई थी। उसके बाद 39 बिंदु पर और सोमवार की शाम फिर आदेश आया कि 38 बिंदु पर ही जानकारी देनी है।
फर्जी शिक्षकों की जांच को बांका पहुंची निगरानी टीम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जागरण संवाददाता, बांका : बांका की शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़ा जांचने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सोमवार को बांका पहुंच गयी है। टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुशील कुमार सोमवार को दिन भर डीपीओ स्थापना कार्यालय में बैठ कर शिक्षकों की कुंडली खंगालते दिखे। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो दिनों का समय दिया गया है। वे सभी शिक्षकों का स्वभिप्रमाणित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उन्हें उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सभी नियोजन समिति से 2006 से अब तक की सभी बहाली का मेधा सूची मांगी गयी है।
जांच में जुटी निगरानी, फंसेंगे कई शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। निगरानी विभाग की टीम नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में जुट गयी है। इसके बावजूद प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजन से संबंधित मूल आवेदन पत्र बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीईओ राम गुलाम गुप्ता ने बताया कि 2010, 2012 तथा 2015 का प्रखंड शिक्षक नियोजन सचिव सह बीडीओ द्वारा द्वारा किया गया था। यही हाल 18 पंचायत नियोजन इकाई की है।
SAMPURN NIYOJAN : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Is news ko dhyan se padhe is news me ek hi shabd achcha lagega SAMPURN NIYOJAN .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)