सीतामढ़ी। जिले में अतिथि शिक्षक के पद पर नियोजन की जारी प्रक्रिया के
बीच जिला प्रशासन ने बुधवार को मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है। डीएम के
निर्देश पर शिक्षा विभाग ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मेधा सूची चिपका
दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
पटना: सरकारी स्कूलों का बदलें माहौल, बहाल हों नए शिक्षक
शिक्षाविद् राजमणि प्रसाद सिंह ने तीस वर्षों तक पटना साइंस कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दी है। इसके बाद राज्य के दो विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे हैं। उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन के रूप में तीन वर्षों तक कार्य किया और छात्रहित में कई कदम उठाए जिसे आज भी याद किया जाता है।
पटना : असली सूची को खंगालने में जुटी एसआईटी
हार्ड डिस्क व कंप्यूटराइज सूची से उन शिक्षकों का हो रहा मिलान
पटना : टीईटी पात्रता परीक्षा परिणाम की वास्तविक सूची को एसआईटी
खंगालने में जुटी है. इसके लिए हार्ड डिस्क व कंप्यूटराइज सूची से उन
शिक्षकों के नाम और रोल नंबर का मिलान कराया जा रहा है, जिन्होंने पात्रता
परीक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करके शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है.
समझौता होने तक जारी रहेगा शिक्षकों का धरना
गया| गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरना बुधवार को भी जारी
रहा। शिक्षकों के समर्थन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अनिल कुमार धरना
स्थल पर पहुंचे।
टीईटी 2011 के गलत प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को तलाश रहा बोर्ड
बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में गलत प्रमाण पत्र के आधार
पर नौकरी कर रहे सभी शिक्षकों की नौकरी जाएगी। बिहार बोर्ड ऐसे सभी
शिक्षकों की तलाश कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसा
मामला सामने आया है कि राज्य के विभिन्न जिला, प्रखंड, पंचायतों में
शिक्षकों को बीटेट 2011 के गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित किया गया
हैं।
अब एक दिन पहले पाठ्य योजना तैयार करेंगे शिक्षक
अब शिक्षक बच्चों के लिए एक दिन पहले ही पाठ्य योजना तैयार करेंगे।
गोरौल बीईओ ने प्रखंड के सभी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)