Random-Post

बीडीओ को धमकी मामले में शिक्षक पर होगी निलंबन की कार्रवाई

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड के बीडीओ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी शिक्षक रवीन्द्र कुमार झा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें निलंबित किए जाने का निर्देश जारी किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी के प्रभारी बीईओ कृष्णमोहन ठाकुर ने प्राथमिक विद्यालय समदा पहुंचकर पंचायत शिक्षक रवीन्द्र कुमार झा के संबंध में जांच की।


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पंचायत नियोजन इकाई समदा को रवीन्द्र कुमार झा के खिलाफ निलंबन व आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए लिखा है। बीईओ ने पंचायत नियोजन इकाई समदा से त्वरित निलंबन की कार्रवाई कर सूचित करने का भी आग्रह किया है। इसकी जानकारी डीईओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीडीओ को उपलब्ध कराई जाएगी।

Recent Articles