Advertisement

Corona Impact : बिहार के स्कूलों में अब हर दिन आयेंगे केवल 33 फीसदी शिक्षक, शिक्षा विभाग का नया आदेश

 पटना. कोविड संक्रमण के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एक अहम आदेश गुरुवार को जारी किया है. इस आदेश में शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल जाने की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया गया है.आदेश में कहा गया है कि प्रतिदिन स्कूल और कॉलेजों में 33 फीसदी ही शिक्षक बुलाये जायेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया है.

स्नातक पार्ट टू के 5500 छात्रों को ग्रेस अंक देकर किया गया पास

 मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चार दिन पूर्व जारी स्नातक पार्ट टू के परीक्षा परिणाम में 5500 छात्रों को एमआइएल पेपर में ग्रेस अंक देकर पास कराया गया है। इस कारण इन छात्रों के एमआइएल पेपर

अनुबंध पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर चला रहे राज्य के सात विवि, नियमित नियुक्ति की आस में 1,118 पद खाली

 Ranchi : राज्य में सात विश्वविद्यालय हैं. इन सभी विश्वविद्यालयों में यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई का बीड़ा अनुबंध पर नियुक्त शिक्षक उठाये हुए हैं. साल 2008 से स्थायी नियुक्ति की जगह पर केवल अनुबंध पर शिक्षकों की

LMU ने 15 मई तक स्थगित की सभी परीक्षाएं, शिक्षक व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

 दरभंगा : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में हर रोज संक्रमित मरीज की संख्या लागातार बढ़ रही है। बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लागू है। वहीं इस बीच दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित कर दी गयी है।

Ranchi university का बुरा हाल, जनजातीय भाषा विभाग में शिक्षक मौजूद, लेकिन छात्र नदारद

 Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी के पीजी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग की स्थिति बेहाल है. इस विभाग में ऑनलाइन नामांकन होने की वजह से कई छात्र एडमिशन से वंचित रह गए. वहीं, जिनका एडमिशन हो गया है, उन विद्यार्थियों तक पूरा ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी नहीं पहुंच रहा है, इससे छात्र सही ढंग पढ़ाई से नहीं कर पा रहे हैं.

सरकारी विद्यालयों में पहुंच रहे शत प्रतिशत शिक्षक

 बांका। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ जिला के अधिकांश स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति हो रही है। प्रधानाध्यापक भी अपने उपस्थित रहने की स्थिति सभी शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय बुला रहे हैं, जबकि प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक कक्षा तक के विद्यालयों में अभी कोई काम नहीं हो रहा है।

UPTET news