Random-Post

बिहार में 9000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली जून तक

पटना : बिहार के विश्वविद्यालयों में बहुत जल्द असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जायेगी. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. जून 2017 तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अशोक चौधरी ने बताया कि इसके लिये बिहार राज्य विवि परिषद का गठन किया गया है. अशोक चौधरी राजधानी पटना के वीमेंस कॉलेज के 46 वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.

अशोक चौधरी ने कहा कि कहीं भी कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोफेसर और लेक्चरर को ध्यान देना होगा. शिक्षा के स्तर को बेहतर करने में इनलोगों की बड़ी भूमिका होती है. इन्हीं के प्रयास से बिहार अपने गौरव को प्राप्त कर सकता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लागू कर सकता है. अशोक चौधरी ने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों को अपने संस्थान में पांच घंटे का समय देना होगा.

Recent Articles