--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

स्थानांतरण पर रोक से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

सारण। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानुपुर में प्रधानाध्यापक के स्थानान्तरण पर विभाग द्वारा रोक लगाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षक को बाहर रखा।

कहीं शिक्षक फरार तो कहीं बच्चे

नवादा। जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने शुक्रवार को प्रखण्ड के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें विद्यालयों में व्यापक अनियमियता देखने को मिली। अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नामांकन की तुलना में 50 प्रतिशत भी नहीं थी।

खुशखबरी: एमडीएस यूनिवर्सिटी करेगी शिक्षकों की भर्ती, जल्द लेंगे आवेदन

अजमेर। नए सत्र् में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का 'कुनबा' बढ़ेगा। यहां विभिन्न विभागों में 12 शिक्षकों की भर्ती होगी। विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर जून-जुईपीएस..7 फरवरी 2015 को प्रकाशित समाचार.....लाई में अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की शुरुआत करेगा।

बिहार : अब मास्टरजी ने मारा बंक तो छात्र कर देंगे चुगली

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों में 'मास्टर जी की तस्वीर लगेगी। तस्वीर के साथ जिक्र रहेगा कि कौन मास्टर साहब किस कक्षा में क्या पढ़ाएंगे? गर्मी की छुट्टियों के बाद छपरा, सिवान, गोपालगंज और किशनगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में यह प्रयोग होगा।

भुखमरी के कगार पर नियोजित शिक्षक

अररिया। विगत मार्च माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने से शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के 456 नियोजित शिक्षक को विगत चार महीने से विभागीय उदासीनता के कारण वेतन प्राप्त नहीं हो सका है । वेतन के अभाव में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खुशखबरी : नियोजित शिक्षकों का अगले माह वेतन किया जायेगा जारी

खुशखबरी. मार्च-अप्रैल महीनों के वेतन मिलेंगे, मई का रहेगा लंबित
वेतन जारी करने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बना कर वित्त विभाग में सहमति के लिए भेजा है. 
 पटना : राज्य के 3.23 लाख प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों को जून महीने के दूसरे सप्ताह में वेतन मिल जायेगा. वेतन जारी करने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बना कर वित्त विभाग में सहमति के लिए

बीईओ ने पंचायत सचिवों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सिवान। स्थानीय थाना क्षेत्र एवं प्रखंड के नौ पंचायतों में शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी अभिलेख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा नही करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पंचायत सचिवों पर नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बकाया वेतन देने के लिए पैसे मांग रहे बीईओ

औरंगाबाद। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान देने के एवज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा राशि लिए जाने का आरोप लगाया है। संघ के जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि बीआरसी में प्रतिनियुक्त शिक्षक अजय कुमार शर्मा के माध्यम से कुल बकाए राशि का पाच प्रतिशत कथित रुप से वसूली की जा रही है।

नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तों में अविलंब हो सुधार : महासंघ

 हाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने सेवा शर्तो में सुधार संबंधी विभागीय कमेटी एवं महासंघ की बैठक सुनिश्चित कराने एवं शिक्षक हित में आदेश निर्गत कराने की मांग शिक्षा मंत्री से की है। विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की।

एक दिन का वेतन बंद, स्पष्टीकरण

विद्यालय निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये , डीपीअो ने की कार्रवाई
 सहरसा शहर : जिला  कार्यक्रम पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद यादव ने महिषी एवं सौरबाजार प्रखंड  के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दर्जनों  शिक्षकों की अनुपस्थति के साथ-साथ विद्यालय में कहीं बच्चों का ना होना तो  कहीं अत्यंत कम होने पर स्पष्टीकरण पूछा है.

नियमित वेतन के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक

 किशनगंज। गुरुवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई किशनगंज की रूईघासा मैदान में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में मुख्य मुद्दा आरएमएसए शिक्षकों के वेतन से संबंधित रहा। आरएमएसए माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि वेतन नियमित व प्रत्येक माह का नेगेटिव व प्री रिसीट बिल एक ही जगह जमा करवाया जाए।

घर बैठे बनती है हाजिरी मनमानी. शिक्षक प्रतिनियोजन में जारी है घोटालों का खेल

पतरघट प्रखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षा विभाग के अधिकारी ही अपने से वरीय अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई शिक्षक-शिक्षकाओं का क्षेत्र के विभिन्न पदस्थापित विद्यालयों से मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. जहां उक्त संबंधित शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा विद्यालय नहीं जाकर घर बैठे हाजिरी बनाकर वेतन भी उठा रहे हैं.

Govt Jobs - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Job Alerts - सरकारी नौकरी - Sarkari Naukri - 26 May 2016

प्रोफेसर ने छात्रा के साथ क्‍लास की मेज पर बनाए यौन संबंध, वीडियो वायरल

चीन की ज्यांग्सू शहर में स्थित विश्‍वविद्यालय में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने अपनी छात्रा के साथ यौन संबंध बनाए हैं। इसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बिहार में दो अक्टूबर से शुरू हो जायेगी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : नीतीश

पटना,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो अक्टूबर से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शुरु होने जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल संचालन के लिए सभी बैंकों से सहयोग की अपेक्षा की है । श्री कुमार ने आज यहां बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 56वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की जयंती दो अक्टूबर से राज्य सरकार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक विद्यार्थी के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कर रही है।

दो साल में M.Phil, 6 साल में PhD करना जरूरी: UGC

यूजीसी ने पीएचडी के नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत अब दो साल में एमफिल एवं छह साल में पीएचडी पूरी करनी अनिवार्य होगी.

हिस्ट्री की डिग्री से पा सकते हैं 5 नौकरियां..

ऐसा अमूमन माना जाता रहा है कि इतिहास (हिस्ट्री) की डिग्री किसी को भी एक शिक्षक की नौकरी दिला सकती है. मगर इस बीच इस ट्रेंड में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. लोग अब अलग-अलग प्रोफेशन में भी हाथ आजमा रहे हैं. हिस्ट्री आपके समक्ष रोजगार के कई आयाम खोल रही है.

विभाग की बिना सहमति के नियोजन इकाइयां नहीं कर सकेंगी बहाली

कैमूर । जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन समाप्ति के बाद अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजन पाने को ले शिक्षक कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपीलीय प्राधिकार के आदेश के तहत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभी भी विद्यालयों में नियोजन की बांट जोह रहे हैं।

बिहार के स्कूलों में बंद हो गई खेल की घंटी

बच्चों को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाने के लिए स्कूलों में बजने वाली खेल की घंटी अब आवाज नहीं देती। खेल सामानों की कमी और शारीरिक शिक्षकों के नहीं रहने से खेलकूद का कार्यक्रम स्कूल में नहीं होता है। खेल की घंटी में शिक्षक या तो सामान्य विषय पढ़ाते हैं या गपशप में समय काट लेते हैं।

यूपी में टीचर बनने का सबसे बढिया मौका 1882 पदों पर होगी भर्ती

अगर आप टीचर बनने की चाह रखते हैं । तो आपके सबसे बढ़ि‍या मौका है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब 15 से 17 जून के बीच पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा आयोजित कराएगा। इसके तहत कुल 1882 पदों पर भर्ती होगी। इसके लि‍ए साल 2011 में ही वि‍ज्ञापन नि‍काला गया था।

वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती, Apply Soon

शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, ने वर्ष 2016-17 के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2016 तक कर सकते है.

स्कूल से गायब रहना आसान नहीं

पहल. पाठशाला में भगोड़े गुरुजी की अब छात्र फोटो से करेंगे पहचान
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. इस पहल से भगोड़े व फर्जी शिक्षक की पहचान आसान होगी.

प्रारंभिक शिक्षकों का फोल्डर 6 तक जमा करे बीईओ : निगरानी

छपरा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रारंभिक शिक्षकों के बकाया फोल्डर जमा करने के लिए 6 जून तक का समय दिया गया है। उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुये बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे हरहाल में 6 जून तक फोल्डर जमा करें।

स्कूल से गायब रहना आसान नहीं

राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. इस पहल से भगोड़े व फर्जी शिक्षक की पहचान आसान होगी.

12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज़ से मिल सकती है अच्छी जॉब

नई दिल्ली. बाहरवीं के रिजल्ट आने के बाद बहुत से स्टूडेंट स्कूल से बाहर निकलने के बाद अब कॉलेज लाइफ में कदम रखने को तैयार हैं। लेकिन यहां पर कई युवा कश्मकश में फंस जाते हैं कि डिग्री कोर्स की तरफ जाएं या कुछ और ट्राई करें। चलिए आज आफका ये कंफ्यूजन भी दूर किए देते हैं।

बिहार एसएससी दे रहा है असिस्टेंट टीचर बनने का मौका

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बिहार एसएससी) ने हिंदी, इतिहास एवं संस्कृत विषय के असिस्टेंट टीचर की कुल 100 रिक्तियों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 6 जून, 2016 तक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

..तो शिक्षा विभाग निगरानी को सौंप पाएगा 500 शिक्षकों का प्रमाण पत्र

मधेपुरा। शिक्षा विभाग शिक्षकों का प्रमाणपत्र सौंपने में नाकाम साबित हो रहा है। स्थिति गंभीर है। विभागीय सुस्ती व लापरवाही के कारण जिला के लगभग पांच सौ से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जिला शिक्षा विभाग (स्थापना) निगरानी विभाग को सौंप नहीं पाया है।

बिहार में नहीं चलेगी जुमलेबाजी की सरकार : मंत्री

मधेपुरा। सात निश्चय पर सरकार खरा उतरने का काम कर रही है। हर गांव में नाला बिजली पानी पक्की सड़क का होगा निर्माण गरीबों के जनहित में महागठबंधन की सरकार कर रही है। उक्त बातें आपदा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा। वे जीतापुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग, सभी दस्तावेज जलकर खाक

जहानाबाद। जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में कार्यालय भवन सहित पूरा अभिलेख धूं-धूं कर जल गया। इस कार्यालय में फिलहाल शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा संचालित थी।

खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से जवाब मांगेगा सीबीएसई

पटना। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से जवाब मांगेगा। पटना जोन में इस वर्ष महज 74.90 फीसद रिजल्ट हुआ है। रिजल्ट के मामले में पटना जोन आठवें स्थान पर देशभर में रहा है। पटना जोन के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए बोर्ड ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।

धरना स्थगित, प्रमंडलीय आयुक्त से वार्ता आज

लखीसराय। मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू के आमंत्रण पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुन्दन सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर नियोजित शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक पवन ¨सह, मिथिलेश श्रीवास्तव, जिला सचिव सत्यप्रकाश पासवान, मीडिया प्रभारी जय कुमार निराला, संयुक्त सचिव विजय पटेल एवं उपाध्यक्ष कैलाश यादव ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

पुलिस ने निगरानी को सौंपे फर्जी शिक्षकों के दस्तावेज

रोहतास। हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस को राजपुर प्रखंड में पदस्थापित 33 फर्जी शिक्षकों का दस्तावेज निगरानी विभाग को सौंपना पड़ा। निगरानी उन दस्तावेजों को प्राप्त कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिसके बाद फर्जी शिक्षकों व नियोजन इकाइयों की बेचैनी बढ़ गई है।

शिक्षक बहाली का भडाफोड़, नौ को जेल

मधेपुरा । बेरोजगार युवकों को शिक्षक बहाली का झांसे देकर अवैध वसूली करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इन पर आरोप है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 260 शिक्षक बहाली करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी।

कथित नेता ने नौकरी के नाम पर लगाया लाखों की चूना

सारण। अपने आप को एक बड़ी पार्टी का नेता एवं शिक्षा विभाग में गहरी पैठ बता मकेर में एक दिव्याग से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले में मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के चौबे अम्बरा निवासी नारायण दास के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने मकेर थाना में तहरीर दे थानाध्यक्ष से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

नौवीं परीक्षा के लिए डीईओ रद्द कर रहे छुट्टी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले-अधिकार नहीं

पटना | राज्यके करीब 55 हजार माध्यमिक शिक्षकों के समक्ष इस समय ऊहापोह की स्थिति है। नौवीं कक्षा की परीक्षा लेने को लेकर डीईओ के स्तर पर गर्मी की छुट्टी में कटौती के आदेश जारी किए जा रहे हैं। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने कहा कि छुट्टी स्थगित करने या उसमें संशोधन का अधिकार डीईओ को नहीं है।

UGC के इस फैसले से हज़ारों टीचर्स की नौकरी को खतरा!

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली अकैडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स (एपीआई) को लेकर यूजीसी के नोटिफिकेशन का दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स असोसिएशन (डूटा) ने विरोध किया है। डूटा का कहना है कि 4 मई को यूजीसी रेगुलेशंस में जो ताजा सुधार किए गए हैं, उनसे तमाम यूनिवर्सिटीज में हजारों की तादाद में जॉब कम होंगे।

शिक्षकों का वेतन फिर तीन महीने से बकाया

परेशानी. विभाग मौन, राशि का बता रहे अभाव , 3.23 लाख शिक्षकों का वेतन जनवरी-फरवरी से है लंबित
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के करीब 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों का फिर से तीन महीने का वेतन बकाया हो गया है. अधिकांश शिक्षकों का फरवरी महीने से और कुछ का जनवरी महीने से वेतन बकाया है. बकाये वेतन भुगतान को लेकर विभाग भी फिलहाल मौन हैं और राशि के अभाव की बात कर रहे हैं.

पांच सौ रुपये में शिक्षक की बहाली, 9 हिरासत में

मधेपुरा । शहर के वार्ड संख्या 20 स्थित गीतांजलि स्टूडियों के मालिक के घर में किराये पर रूम लेकर फर्जी ढंग से शिक्षक की बहली कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सभी काजगातों की जांच कर रही है।

Popular Posts