Random-Post

बिहार बोर्ड की परीक्षा में पुराने रिकार्ड होंगे ध्वस्त

जमुई। इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राएं बिहार बोर्ड की परीक्षा में सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
उपरोक्त बातें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने बुधवार को विद्यालय परिसर में वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा के लिए दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ सभी वगरें के छात्र छात्राओं का ट्रायल परीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा विद्यालय की पहचान है। परीक्षा विद्यालय के गौतम एवं मैत्रीय आश्रम में आयोजित की जा रही है। परीक्षा आगामी 22 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं निगरानी करते देखे गए।

Recent Articles