Random-Post

मांगें पूरी नहीं होने तक होगा संघर्ष : शिक्षक संघ

मधेपुरा। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के 11 वां संकल्प दिवस का आयोजन संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में आदर्श ¨सहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि गुरु हमेशा पूजनीय होते हैं। मां-बाप के बाद दुनियां के पथ प्रदर्शक गुरु होते हैं। समाज से लेकर सरकार तक सम्मान मिलना चाहिए। दुर्भाय है कि देश में जहां शिक्षकों सम्मान के साथ-साथ समान वेतन की मांग करनी पड़ रही है। संकल्प दिवस के अवसर पर शिक्षक संघ के विभिन्न प्रखंडों से आए संघ के पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के संघर्ष को 11 साल पूरे हो गए हैं। सभी संघर्ष के राह पर चलकर शिक्षा मित्र से पंचायत, प्रखंड और नगर शिक्षक कहलाने और 60 वर्ष तक की सेवा प्राप्त किया है। इतना ही नहीं सरकार से हमलोगों ने मानदेय के बदले वेतन भोगी कहलाने का सौभाग्य प्राप्त कर लिया है। अब हमारी लड़ाई समान काम के बदले समान वेतन तथा सरकारी कर्मी के भांति सारी सुविधा की मांग है। मौके पर कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन और एक्षिक स्थानांतरण, वरीयता का लाभ, प्रोन्नित, सेवा निरन्तरता का लाभ, भविष्य निधि, ग्रुप बीमा, स्नातक ग्रेड में समायोजन,अप्रशिक्षिक को ग्रेड पे, ग्रेड पे हेतु प्रशिक्षतों के लिए निर्धारित दो वर्षीय काल अवधि का शिथिलकरण, अप्रशिक्षितों को एक साथ प्रशिक्षण, विद्यालय का वित्तीय प्रभार,प्रधानाध्यापक पद व वेतन निर्धारण जैसे मांगें जबतक सरकार पूरा नहीं करेगी तबतक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर मशहूर गायिका सह शिक्षिका रेखा कुमारी ने स्वागत गीत तथा प्रमिला कुमारी ने लोक गीत प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता सह संचालन जिला सचिव भूवन कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला समेत चन्द्रशेखर चन्दु, मुकेश कुमार,सुनील कुमार, सुधीर ¨सह, सतीश कुमार, नन्दकिशोर राम, कुंज बिहारी, भूपेंद्र यादव, अशोक कुमार, शिवेंद्र कुमार, सामंत शानू, रामबिलास कुमार, बिनोद कुमार, नरेश साह, समाज सेवी ¨पटू कुमार, ललन कुमार, देवानंद यादव, अर¨वद कुमार ¨सह, परिमल यादव, संजय कुमार, मु.नाजीम, नरेश महाराणा, बिदेश्वर यादव, राजेश कुमार सहित प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया।

Recent Articles