; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सीएम के लोक संवाद में खुली शिक्षा की पोल

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के अंदर शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कहते हैं, लेकिन राज्य के अंदर उनके शासनकाल में ही सूबे की शिक्षा बेहाल हो चुका है।
जिसे सिर्फ सुधारने की बातें कह कर अपनी जिम्मेवारियों से बचने का काम किया है, जमीन पर शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के कोई काम नहीं हो रहा है, जिससे राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। लोक संवाद में राज्य की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, जिसके लिए पूरी तौर पर मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं। कुमार ने कहा कि सामान्य शिक्षा समान्य वेतन देने से नीतीश जी भाग क्यों रहें हैं। राज्य के नियोजित लाखों शिक्षकों को वेतन क्यों नहीं मिल रहा है। नीतीश जी आपके शासनकाल में ही पिछले साल सामूहिक नकल होने से पूरे देश में राज्य की छवि गिरी। उसके बाद इस साल टॉपर घोटाला हुआ, जिस से राज्य की दोबारा छवि पूरे देश के अंदर गिरी।
टॉपर घोटाले में अभी तक बड़ी मछलियों को क्यों नहीं पकड़ा गया। पटना में आए दिन विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा आपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं। शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने कारण उनके सामने जीवन यापन की बहुत बड़़ी समस्या खड़ी है। इसके अलावा विभिन्न छात्र संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ती है।

UPTET news