बार-बार पत्र निकलने के वावजूद वरीयता का अनुपालन नही होने, प्राथमिक से ले कर +2 तक के शिक्षकों का अब तक uti कटौती न होने, उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान न होने, शिक्षकों के शोषण सहित अन्य समस्याओ
को लेकर आक्रोशित TET-STET उतीर्ण नियोजित संघ पूर्वी चंपारण ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कक्ष में चल रहे सभी BEO और DPO की बैठक में जमकर हंगामा किया एवं कक्ष में तालाबंदी कर 3 घंटो तक बंधक बनाए रखा। DPO स्थापना नारद द्विवेदी के मध्यस्थता पर सभी BEO द्वारा वरीयता का अनुपालन एक सप्ताह में सुनिश्चित करने एवं अन्य समस्याओ का समाधान 15 जनवरी तक कर देने के अस्वाशन के बाद सभी पदाधिकारियों को मुक्त किया गया।
को लेकर आक्रोशित TET-STET उतीर्ण नियोजित संघ पूर्वी चंपारण ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कक्ष में चल रहे सभी BEO और DPO की बैठक में जमकर हंगामा किया एवं कक्ष में तालाबंदी कर 3 घंटो तक बंधक बनाए रखा। DPO स्थापना नारद द्विवेदी के मध्यस्थता पर सभी BEO द्वारा वरीयता का अनुपालन एक सप्ताह में सुनिश्चित करने एवं अन्य समस्याओ का समाधान 15 जनवरी तक कर देने के अस्वाशन के बाद सभी पदाधिकारियों को मुक्त किया गया।