; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बनाना बंद करने से इनकार

शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा में कार्रवाई के नाम पर विभाग में पिछले दो सप्ताह से हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। मीनापुर के फर्जी शिक्षकों ने बर्खास्तगी से पहले हाजिरी बंद करने से इनकार कर दिया है। ये शिक्षक पहले बर्खास्तग करने की मांग पर अड़ गए हैं।

टीईटी सीडी जांच में धराए मीनापुर के 145 फर्जी शिक्षकों पर अधिकारियों का आदेश नहीं चल रहा है। 10 प्रखंड में टीईटी सीडी जांच में कुल 335 शिक्षक ऐसे धरे गए थे जिनके टीईटी सर्टिफिकेट फर्जी थे। इन शिक्षकों पर डीएम ने बर्खास्तगी के साथ एफआईआर का आदेश दिया था। आदेश के बावजूद इनको हटाना व कार्रवाई करना तो दूर, शिक्षक अब तक अपनी हाजिरी भी बना रहे हैं।
बीईओ से लेकर बीडीओ तक झाड़ रहे पल्ला ::
मीनापुर में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं। डीपीओ स्थापना जियाउल होदा ने बताया कि विभाग की ओर से सभी बीईओ को लिखा गया था। मीनापुर छोड़ बाकी प्रखंडों में हाजिरी पर रोक लगाते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। मीनापुर के बीईओ राजेश कुमार ने बताया कि मैंने नियोजन इकाई के सचिव बीडीओ को इस बारे में अब तक चार बार पत्र लिखा है। हाजिरी बनाने पर रोक के लिए भी पत्र लिखा गया है। बीडीओ कह रहे हैं कि प्रमुख को लिखा जा रहा है। बीईओ ने बताया कि स्कूलों से रिपोर्ट आ रही है कि शिक्षक हाजिरी बनाने से रोक पर पहले बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। शिक्षक कह रहे हैं कि हम हाजिरी बनाना नहीं छोड़ेंगे, विभाग हमें बर्खास्त कर दे। इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट दी जा रही है।

UPTET news