भोजपुर। जिले में जनवरी 2014 से हीं शिक्षकों के प्रमोशन का मामला लटका हुआ
है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक प्रमोशन लंबित है। शिक्षकों को
प्रोन्नति देने की मांग को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा
पदाधिकारी सुरेश प्रसाद से मिला।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
यह शिक्षा विभाग है, बिना रिक्त काभी होता है पदस्थापन
खगड़िया। जिला में शिक्षा की स्थिति किसी से भी छुपी हुई नहीं है। यहां
भगवान भरोसे शिक्षा व्यवस्था है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की लापरवाही
और लालफीताशाही के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।
नगर निगम में 20 सितंबर को शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र
कटिहार । नगर निगम शिक्षक नियोजन समिति की बैठक महापौर कार्यालय कक्ष में
हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर विजय ¨सह ने किया। इसमें माध्यमिक एवं
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संगीत एवं नृत्य शिक्षकों नियोजन के अंतिम
मेधा सूची का अनुमोदन किया गया।
नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा का आमरण अनशन समाप्त
भोजपुर। छह माह का वेतन भुगतान करने की मांग के सवाल पर नियोजित शिक्षक
न्याय मोर्चा के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक शिवेन्द्र कुमार पाठक
को शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केशव प्रसाद ने जूझ पिलाकर अनशन
तोड़वाया।
शिक्षक को पीटा, शिक्षिका से दुर्व्यवहार
परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई घटना पीड़ित शिक्षकों ने विद्यालय जाने में जतायी असमर्थता
जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार
और एक शिक्षक की पिटाई कर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
41 शिक्षक होंगे बरखास्त प्राथमिकी भी होगी दर्ज
गोपालगंज :
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 41 शिक्षकों को बरखास्त करने का आदेश
दिया है. विभाग की जांच में इन शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाये
गये हैं. विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस भेज कर अपने प्रमाणपत्र की सत्यता
साबित करने का मौका दिया था, लेकिन शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया.
नियोजन और मास्टर डाटा में अलग-अलग तस्वीर
बक्सर। ब्रह्मपुर में शिक्षकों को गलत भुगतान की एक बानगी देखिए। बताया
जाता है कि कन्या मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में बहाल हरेकृष्ण यादव पिता
सुरेश प्रसाद के नियोजन पत्र और बैंक में खाता खोलने के लिए दिए गए मास्टर
डाटा में अलग-अलग व्यक्तियों की तस्वीर लगी हुई है।
शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, क्योंझर ने शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ, प्यून, साइंस अटेंडेंट एवं नाईटमैन कम स्वीपर के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत 22 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
जांच के नाम पर धड़क रहा गुरुजी का दिल
मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र पंचायत सचिवों द्वारा सरकारी
अभिलेख को छुपा कर रखने और निगरानी के जांच में शिक्षक नियोजन से संबंधित
फोल्डर जमा नहीं करने के मामले से कई सवाल उठ खड़े होने लगे हैं। यद्यपि इस
मामले में प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत के पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है।
निरीक्षण में गुरुजी फरार, बच्चे की उपस्थित शून्य
लखीसराय। शिक्षा विभाग लगातार सरकारी स्कूलों की निगरानी एवं शैक्षिक
व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है लेकिन जबतक शिक्षकों की
कार्यशैली नहीं बदलेगी तबतक सुधार संभव नहीं है।
शिक्षकों के तबादला की मांग
पूर्णिया। प्रखंड के सिमड़ा मध्य विद्यालय की जीविका दीदियों ने जांच की।
जांच बाद जीविका दीदियों ने सभी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग डीएम से की
है। जांच के दौरान जीविका दीदीयों ने विद्यालय में चावल का स्टॉक देखा तो
दंग रह गई।
71 नियोजन इकाईयों पर निगरानी करेगी प्राथमिकी
खगड़िया। 71 नियोजन इकाईयों के खिलाफ निगरानी की टीम संबंधित थानों में
प्राथमिकी दर्ज कराएगी। बुधवार को पटना में आयोजित बैठक में साफ तौर पर
निर्देश दिया गया है कि जो नियोजन इकाई नियोजन से संबंधित फोल्डर व अंतिम
मेधा सूची जमा नहीं कर रही है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की
प्रक्रिया अपनाई जाए।
उर्दू व बंगला स्पेशल टीईटी अभ्यर्थियों का हो नियोजन
किशनगंज। पिछले विधानसभा चुनाव में सूबे के मुसलमानों ने महागठबंधन
सरकार का साथ दिया। लेकिन सत्ता में आने के बाद शिक्षा मंत्रालय (बिहार)
द्वारा उर्दू व बंगला स्पेशल टीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
शिक्षकों की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
खगड़िया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षकों की एक बैठक गुरुवार
को आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों के समक्ष मौजूद समस्याओं पर चर्चा की
गई। इस बैठक में विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।
डीईओ खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने भेजा पत्र
शिवहर। जिलाधिकारी राजकुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए
सरकार को पत्र भेजा है। डीएम ने बताया कि डीईओ ने कई विद्यालयों में वरीय
शिक्षक रहने के बावजूद भी कनीय शिक्षक को एच. एम को प्रभार दिया है ।
अमान्य संस्था पर नियुक्त शिक्षक पकड़े गए तो बीईओ पर होगी प्राथमिकी
छपरा। सारण में अमान्य संस्था के डिग्री पर कार्यरत शिक्षकों की
परेशानी बढ़ने वाली है। उन्हें चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने
का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप ¨सह ने दिया है।
बीईओ को दिये निर्देश में डीपीओ ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिल रही है।
जिसकी जांच कर वैसे शिक्षकों को हटाया जाए। नहीं तो पकड़े जाने पर आप पर ही
प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।
शिक्षिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़, पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण
मोतिहारी। दक्षिणी मधुबनी पंचायत के पंचायत सचिव ने एक शिक्षिका के
शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ पर निगरानी जांच के लिए अभिप्रमाणित कर
भेजने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय
घुसियार में पदस्थापित शिक्षिका संगीता कुमारी ने बीईओ को आवेदन देकर जांच
की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि उसका मैट्रिक रोल कोड संख्या-5513
व रोल नंबर 291 है।
फर्जी थे सर्टिफिकेट कार्रवाई. पटना में दो शिक्षकों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर िनयोजित होने वाले दो और शिक्षकों का मामला सामने आया है.
किशनगंज : नकली शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित होने वाले
अन्य दो शिक्षकों का मामला फिर प्रकाश में आया है.
राज्य के बाहर ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी स्वीकृत
पटना : राज्य
के बाहर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को
सवैतनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा. जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों ने बाहर के
ट्रेनिंग कॉलेजों में नामांकन करा लिया है, उनकी सवैतनिक छुट्टी स्वीकृत
नहीं हो सकेगी और उसे सेवा में टूट माना जायेगा.
मानक पर खरा नहीं उतरे तो मान्यता होगी रद्द
भागलपुर :
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के मानक पर खरा नहीं उतरने वाले
सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द हाे सकती है. एनसीटीइ
से मान्यताप्राप्त कॉलेजों की जांच दुर्गा-पूजा के बाद से जांच शुरू हो
सकती है. सरकार ने डीएम व विवि प्रशासन को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि
जिले भर के बीएड कॉलेजों की जांच करें.
नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान को ले मुख्यमंत्री को दिया आवेदन
जमुई । नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर
बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल
सिंह ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा विभाग के प्रधान
सचिव को लिखित आवेदन दिया है।
शिक्षकों का फोल्डर जमा करने के मामले में फंसा पेंच
मधेपुरा। शिक्षकों का फोल्डर जमा करने के मामले में सदर बीआरसी दुविधा की
स्थिति में है। स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद
सदर बीआरसी दोषी पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए टाल मटौल की
नीति अपना रही है।
अनुपस्थित मिले शिक्षा विभाग के कई कर्मी, एक दिन का वेतन काटा
निरीक्षण. डीएम राजकुमार ने लिया शिक्षा विभाग का जायजा, लगायी फटकार
गेट पर गार्ड को खड़ा कर किया निरीक्षण डाटा इंट्री कर्मी अनिल कुमार झा, सहायक निर्मल कुमार सिंह, कनिय
अभियंता संतोष कुमार, विमल किशोर व अरविंद श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये
475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहरसा। वर्ष 2006 में राज्य के लोक शिक्षा केंद्रों को बंद कर दिए जाने
के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। लोक
शिक्षकों द्वारा उच्च न्यायालय ने दायर सीडब्लूजेसी संख्या 21406/2013 की
सुनवाई पश्चात सरकार को इनलोगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए
समायोजन का निर्देश दिया।
एक्सक्यूज मी..मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी
पूर्णिया। एक्सक्यूज मी..सर, मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी। बेटी को
भले न पढ़ा सकी मगर ये मलाल अब आगे नहीं रहेगा। एसपी निशांत कुमार तिवारी
के सवालों का जवाब उषा देवी ने कुछ इस अंदाज में दिया। वहीं दूसरी महिलाओं
का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
खसिया व गिद्धा के सभी शिक्षक होंगे निलंबित
बांका। नक्सली इलाके का मध्य विद्यालय गिद्धा एवं प्रोन्नत मध्य
विद्यालय खसिया के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश
जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने डीईओ को दिया है। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने
तीस जुलाई को किये गये दोनों विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान एक
विद्यालय में ताला लटका और बच्चे बाहर खेलते मिला था तो दूसरे विद्यालय से
सहायक शिक्षक ही गायब थे।
24 सौ शिक्षकों की नियुक्ति में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश , अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को
पटना। पटना हाईकोर्ट ने 24 सौ शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राज्य सरकार को यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है।
34540 शिक्षक नियुक्ति में हाई कोर्ट ने दिया यथावत स्थिति बनाए रखने का आदेश
पटना राज्यमें 34540 शिक्षकों की बहाली में हाईकोर्ट के एक खंडपीठ ने यथावत
स्थिति रखने का आदेश दिया है। इससे शेष 2400 रिक्त पदों पर हो रही बहाली
प्रक्रिया भी रुक सकती है।
42 हजार शिक्षकों का नहीं मिल रहा प्रमाणपत्र
करीब 42 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्र से संबंधित फाइल अब भी नहीं मिल रही
है। अगस्त में समीक्षा के दौरान करीब 52 हजार शिक्षकों के फोल्डर गायब थे।
एक माह में करीब 10 हजार शिक्षकों के फोल्डर डीईओ कार्यालय के स्तर पर जमा
कराई गई है।
मृतक के नाम पर नौकरी कर रहा शिक्षक फरार
किशनगंज :
फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति के नाम व उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार
पर पंचायत शिक्षक के पद पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है़
मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत शिक्षक
के रूप में महीनगांव पंचायत में प्राथमिक विद्यालय देहरा में नियोजित हुए
कृष्ण देव मंडल पिता शिबू मंडल का असली नाम कामता प्रसाद कौशिक और पिता का
नाम राम बहादुर सिंह है़
डीइओ-डीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का मिला निर्देश
मेधा सूची में नाम किसी का, नौकरी कोई और कर रहा
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की बहाली करने
वाली नियोजन इकाइयां शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के लिए फर्जी शिक्षकों
की मेधा सूची दे रही है. स्कूलों में कई सालों से जो शिक्षक काम कर रहे
हैं, उनकी जगह मेधा सूची में दूसरे शिक्षकों के नाम हैं.
बिहार सरकार ने किए प्रशासन में बड़े फेरबदल, कई प्रधान सचिव हटाए
पटना।
राज्य सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया। उत्पाद विभाग के
प्रधान सचिव केके पाठक को स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में
पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है। वह अपनी नाराजगी की वजह से छुट्टी
पर चल रहे थे। आमिर सुबहानी अब उत्पाद विभाग संभालेंगे।
दशहरा के पहले विविकर्मियों व शिक्षकों को वेतन
राज्य के 10 विश्वविद्यालयों और 250 अंगीभूत महाविद्यालयों के करीब
45 हजार शिक्षकों व कर्मचारियों को दशहरा के पहले वेतन मिलने के आसार हैं।
इसके साथ ही हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को भी
पर्व के पहले पेंशन मिल जाएंगी।
सीबीएसई में बदलाव के लिए सीबीएसई ने शुरू किया सर्वे
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौंवी व दसवीं में लागू समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) में बदलाव करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
मिड डे मील योजना में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षक नपेंगे
पटना। सेवा शर्त नियमावली बनाने में हो रहे विलंब, और शिक्षकों के हित
से जुड़ी मांगों के पूरा न किए जाने से आक्रोशित विभिन्न शिक्षक संघों से
जुड़े शिक्षक मिड डे मील योजना में बाधा पहुंचा रहे हैं।
शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल बन रहे जेल
पटना|शिक्षकों कीतानाशाही से स्कूल जेल बन रहा है। शिक्षा के मंदिर में
जाने से छात्र घबरा रहे हैं। पढ़ाई का बोझ और शिक्षकों के टॉर्चर करने से
हाल के दिनों में छात्रों में सुसाइड के मामले बढ़े हैं। शनिवार को विश्व
सुसाइड निरोधक दिवस पर प्रमुख शिक्षाविद् कथावाचक आचार्य सुदर्शन जी महाराज
ने ये बाते कहीं।
मध्याह्न भोजन में शिक्षकों को लगाने से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर
समस्तीपुर :
पिछले सप्ताह पांच दिनों तक जिले में मध्याह्न भोजन योजना ठप रहा. जिले के
प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से कहा कि वे
लोग मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नहीं करेंगे. हालांकि, शिक्षक संघों ने
तीन महीने पहले ही अल्टीमेटम शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं जिलाधिकारी
को दिया था.
रंगीन मिजाज के शिक्षकों पर विभाग कसेगा शिकंजा
खगड़िया :
शिक्षा के मंदिर में रंगीन-मिजाजी गुरुजी को भारी पड़ सकता है. मानसी
प्रखंड के मध्य विद्यालय सैदपुर बलहा में छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक व
एक अन्य शिक्षक पर गलत हरकत के बाद मचे बवाल के बीच डीइओ ने कड़ा रुख
अपनाया है.
UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।
UPSC CIVIL SERVICES: अब केंद्र तय करेगा सिविल सेवा परीक्षा की रूपरेखा
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा में सुधार को लेकर गठित बासवान समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसे लागू करने पर सरकार को अंतिम फैसला लेना है।
प्राथमिक से इंटर तक 8420 शिक्षकों की कमी
वैशाली। वैशाली जिले में प्राथमिक से लेकर इंटर स्तर तक के विद्यालयों
में शिक्षकों की घोर कमी है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में प्राथमिक
विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 1 लाख 67 हजार 6 सौ 99
है जबकि शिक्षकों की संख्या मात्र 2 हजार 7 सौ 73 है।
45 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों पर होगी प्राथमिकी
गोपालगंज :
वांछित मेरिट लिस्ट जमा नहीं करनेवाली जिले की 45 पंचायत शिक्षक नियोजन
इकाइयों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. यह बात डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी
बीइओ की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित निर्देश सभी संबंधित
बीइओ को दे दिये गये हैं
17 को िशक्षकों को िमलेगी िचट्ठी
मधुबनी : जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में
सोमवार को संघ के कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए
प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने बताया कि 17 सितंबर को संघ भवन कार्यालय में
12 बजे जिला पदाधिकारी के हाथों वेतनमान,एसीपी I-II तथा वरीय
शिक्षकों की वरीयता पूर्ववत बनी रहेगी
मधुबनी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की वरीयता निदेशक प्राथमिक शिक्षा के मार्ग दर्शन आने तक या सेवा शर्त नियमावली लागू होने तक पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी. विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों द्वारा बिना सेवा शर्त नियमावली लागू हुए ही समूह विशेष के हितार्थ वरीयता से संबंधित पत्र निर्गत किये जाते रहे है.
निगरानी की टीम का दौरा, साक्ष्य जुटाये
त्रिवेणीगंज: त्रिवेणीगंज के शिक्षक ट्रेप प्रकरण में निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के न्युक्त अनुसंधानकर्ता रवींद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को घटना स्थल, बीआरसी आदि का दौरा कर घटना से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा किया. मालूम हो कि विगत 24 अगस्त को निगरानी दल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनियां के प्रखंड शिक्षक विधानंद कुमार को विद्यालय से लौटते वक्त विद्यालय परिसर के समीप से उठाकर पटना ले गयी थी.
स्कूलों में अब गुरुजी खाना नहीं बनवाएंगे, सिर्फ पढ़ाएंगे
मध्याह्न भोजन योजना में अब शिक्षक शामिल नहीं होंगे। उनके जिम्मे भोजन
सामग्री की व्यवस्था का जिम्मा नहीं होगा। केवल पढ़ाना होगा। बच्चों को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को इससे मुक्त रखने को कहा गया
है।
सरकारी नौकरी: शिक्षकों के 11278 पदों पर बंपर वैकेंसी, 30 सितम्बर लास्ट डेट
असम सरकार (डीईई) ने लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, हिंदी शिक्षक, अरबी शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पडरी के 6 शिक्षकों का नियोजन रद
सहरसा। कहरा प्रखंड के पडरी पंचायत के 6 शिक्षकों का नियोजन पंचायत नियोजन
इकाई द्वारा रद कर दिया गया है। मालूम हो की शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत
नियोजन इकाई को पत्र लिखकर एवं इसके साथ ही विभाग ने शिक्षकों के वेतन पर
रोक लगा दिया था।
475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
सहरसा। वर्ष 2006 में राज्य के लोक शिक्षा केंद्रों को बंद कर दिए जाने
के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। लोक
शिक्षकों द्वारा उच्च न्यायालय ने दायर सीडब्लूजेसी संख्या 21406/2013 की
सुनवाई पश्चात सरकार को इनलोगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए
समायोजन का निर्देश दिया।
कई शिक्षकों के वेतन पर बीईओ ने लगाई रोक
सहरसा। बीईओ ने कई विद्यालयों के औचक निरीक्षण के क्रम में पाये गये
अनियमितता को ले कई शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। वहीं
मध्याह्न भोजन योजना के अंतर राशि वसूली करने को लेकर जिला कार्यक्रम
अधिकारी को पत्र लिखा है।
फर्जी शिक्षक के मामले में 11 पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक के मामले में शिक्षा विभाग के कड़े रूख के बाद वैसे
पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होनी शुरू हो गयी है जिसने अभी तक फोल्डर
जमा नहीं किया था। उदाकिशुनगंज के 11 पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होने
के बाद डर से कई पंचायत सचिव ने अपने संबंधित शिक्षकों का फोल्डर जमा करना
शुरू कर दिया है।
जिले के 13 पंचायत नियोजन इकाइयों के दस्तावेज गायब
गोपालगंज । शिक्षक नियोजन की जांच में तेजी आने के साथ ही नियोजन के
समय बरती गई अनियमितताएं सामने आने के बाद जिले के 13 पंचायत नियोजन
इकाइयों के दस्तावेज गायब हो गए हैं। इस बात की जानकारी होने पर शिक्षा
विभाग में हड़कंप मच गया है।
फर्जी शिक्षक मामले में प्राथमिकी में पीछे हट रहा शिक्षा विभाग
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग पीछे हट रहा है। फोल्डर
जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव पर प्राथमिकी का दर्ज करने का आदेश निकाल
दिया गया है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जा रहा। विभाग टाल-मटोल
रवैया अपनाया जा रहा है।
डीईओ की अनदेखी डीपीओ को पड़ेगी महंगी
लखीसराय। सरकार के शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को टीम लीडर
बनाकर उनके अधीनस्थ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व की
जिम्मेदारी भी तय कर दी है।
जिले में नौ लाख की आबादी अभी भी है निरक्षर
मधेपुरा। जिले में नौ लाख से अधिक की आबादी अभी भी साक्षरता का पाठ
नहीं पढ़ पायी है । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 52 प्रतिशत लोग अभी जिले में
साक्षर हो पाए हैं। जबकि वर्ष 2011 के आंकड़ों पर गौर करें तो यह आंकड़ा 38
प्रतिशत था। ऐसे में पांच वर्ष के दौरान में मात्र 14 प्रतिशत लोगों को ही
साक्षर किया जा सका है।
शिक्षा विभाग में साहब नहीं, यहा बाबुओं का चलता है सिक्का
जमुई। विद्यालयों में शिक्षकों के प्रतिनियोजन को रद करने का लगभग एक
माह पूर्व जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। एक माह बाद भी शिक्षा विभाग
में इस दिशा में कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। दरअसल यहा साहब नहीं,
बाबुओं का सिक्का चलता है। इस कारण जिलाधिकारी का यह आदेश मखौल बन कर रह
गया है।
आपदा गुरुजी की बहाली के नाम पर लाखों की ठगी
बोचहां : आपदा
प्रबंधन गुरुजी बनाने का एक साल से चल रहे खेल का परदाफाश उस समय हो गया,
जब उनसर हाइ स्कूल परिसर में सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा सेवा संस्थान की
ओर से आपदा प्रबंधन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. आपदा गुरुजी की
ट्रेनिंग लेने पहुंचे सैकड़ों युवकों ने संस्थान पर ठगी का आरोप लगाते हुए
हंगामा करना शुरू कर दिया.
बिहार में कई IAS अधिकारी इधर से उधर
बिहार सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा वरिष्ठ अधिकारी के के पाठक सहित 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया और 5 अन्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार जारी एक अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रभार में रहेंगे. पाठक को पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार जारी एक अधिसूचना के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रभार में रहेंगे. पाठक को पदस्थापन की प्रतिक्षा में रखा गया है.
मांगी गई शिक्षक से माफी, केस वापस
खगड़िया। पंचायत भवन महेशखूंट में रविवार को स्थानीय लोगों व शिक्षकों की
एक बैठक हुई, जिसमें संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय महेशखूंट के
नियमित शिक्षक अंजनी झा की पिटाई मामले पर गहन चर्चा बाद गुरु ने एक बार
फिर अपने सहृदयता का परिचय देते हुए आरोपी युवक को माफ कर दिया।
सेवा में समायोजन नहीं होने पर होगा आंदोलन
बांका। अपनी सेवा विस्तार को लेकर रविवार को अंगना अपना विद्यालय चलो
केंद्र की बाल दीदी की एक बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गयी। बैठक
की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने की। इस मौके पर दर्जनों की
संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार पर सीधा हमला
बोला।
शिक्षक नियोजन चैनपुर मसुरिया में नया मोड़ , हड़कंप मचा
अररिया। प्रखंड के चैनपुर मसुरिया पंचायत में पांच शिक्षकों का फर्जी
नियोजन के मामले में नया मोड़ आ गया है। डीआईजी उपेन्द्र कुमार ¨सहा ने अपने
जांच रिपोर्ट में संकेत दिए हैं कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीरता
पूर्वक जांच में सहयोग नही करेंगे तो मामला सीआईडी को सौंपी जा सकती है।
जांच की आंच में कब झुलसेंगे फर्जी शिक्षक
अररिया। सीमावर्ती नरपतगंज प्रखंड के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण
पत्रों क आधार पर नियुक्त शिक्षक सालों से कार्यरत हैं। तमाम शोरगुल के
बावजूद शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को पदच्यूत नहीं कर पाया है।
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
जानकारों की मानें तो प्रखंड में लगभग 80 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं, जिनमें से 6 विद्यालयों के शिक्षक जम्मू-कश्मीर से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर वेतन उठा रहे हैं।
शिक्षा: हंगामे के बाद स्थानांतरित शिक्षक ने सौंपा प्रभार
मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना अंतर्गत खलिकपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में
हंगामे के बाद स्थानांतरित शिक्षक अनिल कुमार से आनन-फानन में बीइओ संगीता
कुमारी ने प्रभार दिलाया। पूर्ण प्रभार विद्यालय के शिक्षक रजनीकांत वर्मा
को सौंपा गया।
अपने ही आदेश का अनुपालन नहीं करते अधिकारी
बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न
कारणों से प्रखंड स्तर के सरकारी कार्यालयों या फिर प्रखंड क्षेत्र के बाहर
के विद्यालयों में या जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में अब भी
प्रतिनियुक्ति पर हैं। जबकि उन शिक्षकों का कार्य क्षेत्र विद्यालय ही हुआ
करता है।
बीडीओ ने शिक्षकों को लगाई फटकार
नालंदा। एकंगरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को उ.म.
विद्यालय धावा एकंगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तीन
शिक्षिका क्रमश: अंजनी कुमारी, पूनम कुमारी एवं विभा कुमारी उसी वक्त स्कूल
पहुंची जिस वक्त बीडीओ विद्यालय पहुंचे थे।
10 माह से नहीं मिल रहा शिक्षकों को वेतन
छपरा। जम्मू काश्मीर से बीएड कर शिक्षक बने 12 शिक्षकों को पिछले दस
माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा
गयी है। लेकिन स्थापना डीपीओ ललित नारायण रजक ने बिना नियम कानून के ही
इनका वेतन बंद कर दिया।
नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को कोसा
नवादा। प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई।
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय ने की। संघ में सभी सदस्यों ने
मुख्यमंत्री पर नियोजित शिक्षकों के साथ किए गए अपने सारे वायदे को भूलने
का आरोप लगाया।
परबत्ता बीईओ के वेतनादि निकासी पर रोक
खगड़िया। फर्जी शिक्षकों से मिलीभगत कर वेतनादि निकासी मामले में परबत्ता
बीईओ पर गाज गिर सकती है। विभाग को संज्ञान में आया था कि उक्त प्रखंड के
विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षिका समेत चार के टीईटी प्रमाण
पत्र फर्जी हैं।
बिहार सरकार का फैसला: जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले भी बन सकेंगे शिक्षक
पटना।जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति
भी सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के रूप में हो सकेगी। राज्य सरकार
ने इसकी अनुमति दे दी है। जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व स्कूल का
आवंटन हुआ था, उनकी ज्वाइनिंग कराई जाएगी।
कदाचार मुक्त ढंग से हो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
कटोरिया :
प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक
संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने
की. बैठक में उपस्थित उप प्रमुख वालेश्वर दास के समक्ष सभी सीआरसीसी व
नियोजित शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को भी रखा.
शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल बन रहे जेल
PATNA : शिक्षकों की तानाशाही से स्कूल जेल बन रही
है। शिक्षा के मंदिर में जाने से छात्र घबरा रहे हैं। पढ़ाई का बोझ और
शिक्षकों के टार्चर करने से हाल के दिनों में छात्रों में सुसाइड के मामले
बढ़े हैं।
टीचर की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए मौका, यहां है 2090 पदों की भर्ती
शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे और कई सालों से शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति ने दो हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है।
जम्मू-कश्मीर से बीएड किए हुए युवा भी बिहार में बन सकेंगे शिक्षक
पटना। बिहार सरकार ने एक
बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से बीएड कर चुके छात्र-छात्राओं की
नियुक्ति राज्य के सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के रूप में करने का
रास्ता खोल दिया है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने
भी नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर लिया है।
निरीक्षण में पांच में से चार विद्यालय बंद मिले
जमुई। शैक्षणिक अंचल में संचालित प्रारंभिक विद्यालयों की हकीकत जानना
चाहें तो आप सोनो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाकांत साह से इस बाबत
पूछिये। पहली बार उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों है?
दरअसल शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सारेबाद के आसपास अवस्थित
कुल पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, वे चौंक गए।
प्राथमिकी में पीछे हट रहा शिक्षा विभाग , 65 सौ शिक्षकों के प्रमाणपत्र की होगी जांच , 90 शिक्षकों का नहीं सौंपा गया है फोल्डर
मधेपुरा। फर्जी शिक्षक मामले में शिक्षा विभाग पीछे हट रहा है। फोल्डर
जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव पर प्राथमिकी का दर्ज करने का आदेश निकाल
दिया गया है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जा रहा। विभाग टाल-मटोल
रवैया अपनाया जा रहा है।
बकरीद के पूर्व मिले नियोजित शिक्षकों को वेतन
लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुन्दन ने
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बकरीद के पूर्व जिले के नियोजित शिक्षकों का
लंबित वेतन भुगतान करने की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। उन्होंने
कहा रामगढ़ चौक, हलसी एवं पिपरिया प्रखंड के 375 नियोजित शिक्षकों का वेतन
भुगतान करने को लेकर सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को
राशि का आवंटन कर दिया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)