--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षा परियोजना कार्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों ने किया कामकाज ठप्प : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर बिहार भागलपुर शिक्षा परियोजना कार्यालय के सामने शिक्षा परियोजना परिषदकर्मी, कस्तूरबाकर्मी और समावेशी शिक्षाकर्मियों ने एक दिन का धरना दिया.
इससे पहले परिषदकर्मी, कस्तूरबाकर्मी एवं समावेशी शिक्षाकर्मियों ने शिक्षा परियोजना कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज को ठप्प कर दिया.

नियोजन महा मेला में रिकार्ड 220 शिक्षकों की बहाली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। जिला परिषद नियोजन समिति ने बुधवार को बांका में चीर प्रतिक्षित बहाली प्रक्रिया को पूरी कर ली। एसएस बालिका स्कूल में इसके नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गयी। जिसमें 220 शिक्षकों का नियोजन किया गया। वैसे नियोजन के लिए डेढ़ हजार से अधिक बीएड डिग्रीधारी विभिन्न जिलों और राज्य के आवेदक बांका पहुंचे हुए थे। इसके लिए विद्यालय परिसर में दिन भर महा मेला का नजारा दिखा।

टीइटी-एसटीइटी का विरोध प्रदर्शन 25 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सासाराम (सदर). रौजा पार्क में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ रोहतास इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे सहित पूर्ण वेतनमान देने की मांग सरकार से की गयी. जिलाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की मनमानी रवैया के खिलाफ 25 जुलाई को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने सभी नियोजित शिक्षकों से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की.

दो जगह नौकरी करनेवाले शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

हाजीपुर : एक ही एसटीइटी प्रमाणपत्र पर सहयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पटना सिटी के गांधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में नियोजित शिक्षक की कलई खुलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शिक्षक नियोजन के सीबीआइ जांच की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। शिक्षक नियोजन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठने लगी है। गुरुवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नियोजन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

नपेंगे फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पारा शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बृजमोहन कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक के उक्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांच के लिए बीआरसी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

निगरानी ने चार फर्जी शिक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। हाईकोर्ट की झिड़की के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी फर्जी शिक्षकों के मामले पर सख्त हो गये हैं। नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। इंटर शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का काम अंतिम चरण में है। ऐसे में अब तक जांच में फर्जी पाये गये चार शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने गुरूवार को बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। लोगों को इंटर शिक्षक में फर्जीवाड़ा का मामला नहीं आने की उम्मीद थी। लेकिन, अभी आधी प्रक्रिया के दौरान ही निगरानी ने चार फर्जी शिक्षकों को पकड़ निकाला है।

झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकरी
1. चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा द्वारा इंटर प्रशिक्षित शिक्षक/ इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक (ट्रेंड टीचर) के 486 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 7 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा को अंतिम तारीख से पहले निर्धारित प्रारूप में जाने चाहिएं।

डीपीओ की मनमानी, बिना निर्देश नियोजन का आदेश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में बड़ा पेच फंस गया है। डीपीओ स्थापना अवनींद्र कुमार सिन्हा ने बिना पैनल समिति की स्वीकृति नियोजन की काउंसिलिंग की तिथि 22 की जगर 28 जुलाई घोषित कर इसे एनआइसी की वेबसाइट पर डाल दिया। इतना ही नहीं इसमें 'निर्देशानुसार' शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया गया।

59 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। जिला परिषद माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए बुधवार को जिला परिषद के नव निर्मित भवन में शिक्षक नियोजन शिविर लगाया गया। इस शिविर में शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। पुलिस पदाधिकारी, पुलिस के जवान व कमांडों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। शिविर में अभ्यर्थियों के काउंसि¨लग के लिए विषयवार काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी। उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार दिन भर इस शिविर में उपस्थित रहकर पारदर्शी तरीके से नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने में जुटे रहे।

विकास योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भोजपुर । जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें राजस्व संबंधी, दखल दहानी, अभियान बसेरा, भू-अर्जन मामले, शिक्षा संबंधी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था, शिक्षक नियोजन, मध्याह्न भोजन योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में जननी बाल सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, आईसीडीएस अंतर्गत, आंगनबाड़ी पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन का निर्माण एवं भूमि उपलब्धता,

अब सहायक शिक्षकों पर गिरेगी गाज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। अमान्य प्रशिक्षण संस्थानों से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक या नियोजित शिक्षक पद पर तैनात लोगों की भी अब खैर नहीं है। यदि 29 जुलाई तक त्यागपत्र नहीं देते उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खासकर 34540 कोटि के सहायक शिक्षक से मामला जुड़ा है। इस संबंध में बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना मनोज कुमार ने सभी नियोजन इकाई को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है।

धनसोई हाई स्‍कूल के छात्रों ने जलाया शिक्षकों का पुतला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्‍सर : धनसोई गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ वहां के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को  आक्रोशित छात्रों ने  प्रधानाध्यापक भारतेन्‍दु का पुत‍ला दहन किया। प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।  छात्र चंदन कुमार, अनन्त कुमार, नन्दलाल कुमार, हिमांशु कुमार, सोनू कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य सैकड़ों छात्रों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नही रह गया है।

नियोजित शिक्षकों को मिला क्षमा दान का मौका : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। ऐसे नियोजित शिक्षक जो फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अबतक नियोजित शिक्षक के पद पर बने हुए हैं उन्हें एक बार फिर हाईकोर्ट से क्षमा दान का मौका मिला है। यदि वे 29 जुलाई तक स्वेच्छा से त्याग पत्र दे देते हैं। चौदह जुलाई को हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिहं ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में किसी भी कोटि के नियोजित शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष जाली या धोखाधड़ी से प्राप्त शैक्षणिक एवं प्रशैक्षिणक प्रमाण पात्र के आधार पर नौकरी मिली हैं

इस्तीफा नहीं देनेवाले फर्जी शिक्षक जायेंगे जेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद (नगर) : फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षक बने लोग स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दें. हाइकोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्यागपत्र देनेवालों पर कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि त्यागपत्र के दिन तक का वेतन दिया जायेगा. समय सीमा के अंदर त्याग पत्र नहीं देनेवाले फर्जी शिक्षकों को जेल की हवा खानी पड़ेगी.
उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना उपेंद्र सिंह ने बीइओ की बैठक में कही. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को नियोजित शिक्षकों से संबंधित फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए राज्य स्तर पर सभी डीपीओ स्थापना की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें निगरानी विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में राम लाल उच्च विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक शिवनाथ चौधरी के विरुद्ध बुधवार को अररिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने दर्ज कराई है। निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें अररिया में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र जांच करने की जिम्मेदारी मिली है। वर्ष 2014 में उक्त शिक्षक के विरुद्ध उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई थी।

कटिहार में अब तक 49 फर्जी शिक्षकों ने सौंपा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच से धोखाधड़ी कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। अब 29 जुलाई तक इस्तीफा देने की स्थिति में कार्रवाई से बरी किये जाने संबंधी रियायत से ऐसे शिक्षकों को राहत मिली है। साथ ही ऐसे शिक्षक ताबड़तोड़ इस्तीफा दे रहे हैं। जिले में अबतक इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या 49 तक पहुंच गयी है। उच्चतर माध्यमिक के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच भी शुरु हो गयी है। जिले में दो माध्यमिक शिक्षकों ने भी अबतक अपना त्यागपत्र नियोजन इकाई को सौंप दिया है।

पटना हाई कोर्ट ने तीन हजार शिक्षकों को दी राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। पटना हाई कोर्ट ने तीन हजार वैसे शिक्षकों को राहत दे दी, जो दक्षता परीक्षा दो बार फेल हो चुके हैं।
मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए राज्य सरकार नियमावली ला रही है।
इस पर खंडपीठ ने कहा कि तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए। यह लाभ उन शिक्षकों को भी दिया जाएगा, जो हाई कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल नहीं कर पाए हैं।

विधान पार्षद ने कुलपति से मांगा इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय की दिन-पर-दिन गिर रही व्यवस्था से नाराज विधान पार्षद केदार पांडे ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की हैं. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री पांडे ने कहा कि कुलपति को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. 

मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने गत आठ जुलाई को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. दोनों स्कूलों में तरह-तरह की गड़बड़ी सामने आयी थी. कुछ गड़बड़ी के लिए बीडीओ ने बीइओ को दोषी मान उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ को यह बताने को कहा गया है कि डीइओ के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया और पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति मध्य विद्यालय में कैसे कर दी गयी. बीडीओ ने बीइओ से अन्य कई सवालों का जवाब मांगा है.

नियोजित शिक्षकों को मेडिकल के साथ एचआरए भी मिलेगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: राज्य के 3.51 लाख नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान, ग्रेड पे के साथ-साथ मेडिकल और हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) मिलना तय हो गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अपनी अनुशंसा में इसका प्रावधान करने जा रही है. नियोजित समेत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघों के साथ वार्ता के बाद कमेटी ने इसका निर्णय लिया है. शिक्षकों को 200 रुपये प्रति महीने मेडिकल एलाउंस और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 10-20 प्रतिशत हाउस रेंट एलाउंस मिल सकेगा.

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति
पटना. नियोजित ट्रेंड शिक्षकों को अब 16 हजार के आस-पास वेतन मिलेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 5200-20200 वेतनमान, 2000-2800 ग्रेड, 113 फीसदी महंगाई भत्ता के साथ-साथ मेडिकल और एचआरए देने पर भी सहमत जताई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नियोजित शिक्षकों को मेडिकल और एचआरए की सुविधा देने पर 500 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त खर्च होंगे।

वेतनमान की घोषणा में विलंब से नियोजितों में बढ़ा आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान । नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन के बदले वेतनमान देने की घोषणा में विलंब से आक्रोश बढ़ रह है। नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संगठन आगे आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने 1 जुलाई से वेतनमान लागू किए जाने की शर्त पर अपनी हड़ताल स्थगित की थी। लेकिन अब तक इसकी घोषणा सरकार ने नहीं की है। इससे इनमें असंतोष व्याप्त है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि वेतनमान की घोषणा में विलंब क्यों हो रहा है यह समझ से परे है।

प्रखंड में एक भी फर्जी शिक्षक नहीं! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। सिकटी प्रखंड से एक भी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र नहीं दिया जबकि अन्य प्रखंडों में कई शिक्षक का फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन हुआ था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपना-अपना त्याग पत्र विभाग को सौंप रहा है। वहीं सिकटी में एक भी नियोजित शिक्षक द्वारा अपना त्याग पत्र नहीं दिये जाने से यहां पर अब चर्चा होने लगी है कि सिकटी में एक भी शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन नहीं किया है।

डीइओ से मिले शिक्षक संघ के नेता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पदाधिकारियों से जिले के नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि पूर्व से बकाया भुगतान, पूर्व से संव‌र्द्धन प्राप्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र शुरू कराना, नियमावली 2012 के अनुसार स्नातक शिक्षक में प्रोन्नति व मार्च 2015 में समाप्त संव‌र्द्धन प्राप्त शिक्षकों का मूल्यांकन कराकर प्रमाण पत्र का वितरण कराने पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लसीसराय। हलसी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में प्रखंड नियोजन इकाई के अध्यक्ष होने के नाते प्रमुख से हस्ताक्षर नहीं करवाया गया है। तथा बीईओ से मेधा सूची की जानकारी मांगे जाने पर टालमटोल किया जा रहा है।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी 
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आर ब्लॉक चौराहे पर जारी अनिश्ििचतकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि भाकपा (माले) की ओर से 21 जुलाई को आहूत बिहार बंद का वह समर्थन करेंगे एवं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल उग्र आक्रोश मार्च निकालेंगे।

सिस्टम का मारा, एक गुरुजी बेचारा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। यह एक शिक्षक की ऐसी पीड़ा है, जो व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है। पिछले 32 माह से अपना मानदेय मुखिया द्वारा रोके जाने को लेकर पीड़ित शिक्षक हर दर पर आवेदन देते फिर रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। फलाफल आज उसका परिवार भीषण आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।

नियोजन की प्रक्रिया के लिए कब तक चलेगा आंदोलन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

- दसवें दिन भी जारी रहा टीईटी पास आउट कैंडीडेट्स का उपवास
- टीचर्स ने कहा, डिमांड पूरा नहीं हुआ तो और तेज होगा आंदोलन
PATNA : टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का उपवास दसवें दिन भी जारी रहा. टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकल पा रहा रहा है. राज्य सरकार या आंदोलन कर रहे टीचर्स के पास इस बारे में काई ठोस जानकारी भी नहीं है कि कितने कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हो पाया है. आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठन के अनुसार स्टेट में करीब एक लाख कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हुआ है.

एक ही प्रमाणपत्र पर तीन जिलों में नियुक्त हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी : एक ही प्रमाण पत्र पर एक साथ विभिन्न जिले में शिक्षकों के पदस्थापना का मामला सामने आया है. मजे की बात यह है कि पूर्वी चंपारण में पदस्थापित तीन शिक्षक पूर्वी चंपारण के अलावा नवादा, रोहतास व शिवहर जिले में भी पदस्थापित हैं. निगरानी जांच में मामला उजागर होने के बाद इन शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है़

फर्जी शिक्षक प्रकरण: कई इकाई की संचिका गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन इकाई की संचिका गायब है। चर्चा है कि गायब संचिका मामले में गड़बड़ी हो सकती है। वैसे न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के पाच शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। लेकिन आज भी इस प्रखंड में कई दर्जन शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है। वहीं कई शिक्षकों ने का कहना है कि जो होगा देखा जायेगा।

29 जुलाई तक इस्तीफा दे सकेंगे नियोजित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार ने इस्तीफा देने का एक और मौका दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जो शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्त हैं उन्हें 29 जुलाई तक इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया है.

दक्षता परीक्षा में दो बार फेल शिक्षकों को राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। बिहार में हाई कोर्ट ने तीन हजार ऐसे शिक्षकों को राहत दे दी, जो दक्षता परीक्षा दो बार फेल हो चुके हैं। मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए राज्य सरकार नियमावली ला रही है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए।

Popular Posts