Random-Post

185 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को 185 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी. इसमें 71 शिक्षकों को मेरिट व कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति मिली है. एक शिक्षक को लेक्चरर सीनियर स्केल में प्रोन्नति दी गयी है. अन्य शिक्षकों की डेट शिफ्टिंग की गयी है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि प्रोन्नति की अधिसूचना जारी होने के बाद शिक्षकों में खुशी है. 

मेरिट व कैश में प्रोफेसर के पद पर इतिहास विषय में डीएन राय, रमन सिन्हा, विलक्षण रविदास, अर्चना साह, अमरकांत सिंह, राजबहादुर सिंह, ब्रजकिशोर चौधरी, विभांशु मंडल, अशोक कुमार  सिन्हा, कामिनी दुबे, स्वर्णा सिन्हा, भगवती शरण सिंह, अजय प्रताप सिन्हा,  हरेकृष्ण मिश्रा, हिंदी में डॉ योगेंद्र, ब्रजभूषण तिवारी, नीलम महतो, जयंत कुमार, गणित में रंजना, वीरेंद्र यादव, सच्चिदानंद चौधरी, रफीक हसन, अरविंद साह, अभिमन्यु चौधरी, अर्थशास्त्र में सुरेंद्र सिंह, निशा कुमारी, अमित तिवारी, रंजना सिंह, संजय झा, अजय कुमार, मणिंद्र कुमार सिंह, वायएन दास, राजनीति विज्ञान में वेद व्यास मुनि, मधुसूदन सिंह, रमेश चंद्र राय, प्रभात कुमार, दिव्य कुमार चौधरी, दर्शनशास्त्र में मंजू कुमारी, नीलिमा कुमारी, अजीत कुमार ठाकुर, पूर्णेंदु शेखर, शंभू दत्त झा, मृत्युंजय कुमार, श्यामदेव सिन्हा, एलएसडब्ल्यू में रवि प्रसाद यादव, गोपाल प्रसाद सिंह, भावना झा, निर्मला कुमारी, शिव दत्त झा, अंगरेजी में अमरेंद्र नारायण सिंह, उदय कांत मिश्र, विजय कांत दास, आरती सिन्हा, निहाल, ज्योति मिश्रा, भूगोल में एसपी मंडल, संजय कुमार झा, संस्कृत में सुलेखा देवी, उर्दू में एसजेड खानम, पर्सियन में शहाबुद्दीन, केमिस्ट्री में महेश्वर साह, बॉटनी में एचके चौरसिया, फिजिक्स में कमल किशोर, जगधर मंडल, जूलॉजी में प्रभात कुमार राय, मो इकबाल, धर्मशीला, अशोक कुमार ठाकुर, सांख्यिकी में निसार अहमद, कॉमर्स में रमाशीष पूर्वे, पवन कुमार सिन्हा, एके दत्ता, बीके वर्मा, अजय मिश्रा, संगीत में निशा झा, किरण सिंह को प्रोन्नति दी गयी है. लेक्चरर सीनियर स्केल में पर्सियन विषय के अबू मोहम्मद हलीम अख्तर को प्रोन्नति मिली है.

Recent Articles