Advertisement

चुनावी व्यस्तता का लाभ उठा रहे शिक्षक

जमुई। विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहा प्रशासनिक पदाधिकारी चुनावी कार्यो में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पदाधिकारियों की इन व्यस्तताओं का लाभ सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उठी रही है। लोगों की मानें तो इन इलाकों के शिक्षक सुबह 11-12 बजे ही विद्यालय बंदकर घर लौट जा रहे हैं। गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में सिमुलतला क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय बंदकर या फिर सिमुलतला रहने वाले शिक्षक - शिक्षिकाएं विद्यालय में छोड़कर ट्रेन पकड़ने के लिए सिमुलतला रेलवे स्टेशन आ पहुंचे।

नियोजन तिथि के मुताबिक शिक्षकों को मिलेगा वेतन

सिवान । राज्य सरकार ने विभिन्न कोटि के नियोजित शिक्षकों का वेतनमान स्लैब जारी कर दिया है। इस आलोक में जिले में शिक्षकों का वेतनमान तय करने के लिए प्रखंडवार कैंप लगाने की मांग उठने लगी है।
शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में जारी आदेश में क हा गया है कि वेतनमान एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगा। पहली जुलाई 15 से पूर्व नियोजित हुए शिक्षकों को पूर्व की सेवा की गणना के आधार पर हर तीन साल की सेवा के एवज में एक वार्षिक वेतन वृद्धि देय होगी।

शिक्षक संघ ने वेतन को त्रुटिपूर्ण कहा

सहरसा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए जुलाई 2015 से लागू वेतनमान को त्रुटिपूर्ण कहा है। संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव निरंजन कुमार ने सरकार द्वारा 52 सौ से 20200 का वेतन निर्धारण का प्रपत्र क में शिक्षको के कार्यावधि आधारित दर्शाये गया वेतन त्रुटिपूर्ण एवं अस्पष्ट है। इस आधार पर वेतन निर्धारण करवाने में शिक्षकों को बेहद कठिनाई होगी।

दशहरा से पहले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन

-कैबिनेट का फैसला
- मंत्रिमंडल ने वेतन भुगतान के लिए 12.98 अरब रुपये की दी स्वीकृति
- राज्यकर्मियों को छह फीसद महंगाई भत्ते के भुगतान को भी मिली स्वीकृति
PATNA: स्टेट के चार लाख नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पहले वेतन भुगतान किया जाएगा. वेतनमान की घोषणा के बाद पहली बार नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए क्ख्.98 अरब रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही राज्य कर्मियों को विगत पहली जुलाई के प्रभाव से छह प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गई.

शिक्षकों का प्रमोशन और स्थानांतरण सात साल से लंबित

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सात साल से रुके प्रमोशन और स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव आशीष कुमार मिश्र ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से जानना चाहा है कि आखिर जिले में पिछले 22 साल से लंबित प्रमोशन और पंद्रह साल से लंबित स्थानांतरण कब तक शुरू होंगे? उन्होंने कहा कि अलग झारखंड गठन के बाद एचआरडी सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दर्जनों पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद जिले में वर्ष 2008 के बाद से बारह साल के लिए होने वाला कालबद्ध प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है।

गुरूजी भी ताल ठोकते नजर आयेंगे

बिहार विधानसभा का चुनावी अखाड़ा सजने के साथ ही कई गुरुजी इसमें ताल ठोकते हुए जोर आजमाइश में लग गये हैं। ज्ञान बांटने वाले शिक्षकों की पहले से ही राजनीति पर पकड़ बनी हुयी है। यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस बार के विधानसभा चुनाव में गुरुजी को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है।

UPTET news