Random-Post

Breaking News

BSSC : 34540 सहायक शिक्षक भर्ती में शेष रह गए शिक्षकों की काउंसलिंग 7 नवंबर से

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के तहत विज्ञापित 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों के पद पर पूर्व में हुई नियुक्ति के क्रम में अवशेष रहे रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि विभागीय सचिव के निर्देश के आलोक में अभ्यार्थियों का काउंसलिंग सात एवं आठ नवंबर को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले को आवंटित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई के तहत काउंसलिंग का तिथि निर्धारित किया गया है।

निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थी विभागीय आदेश के फलाफल से वंचित रहेंगे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिये अभ्यर्थी को अपने साथ सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र की मूल प्रति एवं सभी प्रमाणपत्रों की स्वा हस्ताक्षरित छाया प्रति साथ लाना आवश्यक होगा।

Recent Articles