Advertisement

प्रोन्नत 245 शिक्षकों के मामले में आया फैसला

पूर्णिया :  जिले के 245 प्रोन्नत शिक्षकों के मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरडीडीइ सह अपीलीय प्राधिकार डाॅ प्रकाश चंद्र झा ने फैसला सुना दिया है. उनके फैसले से शिक्षकों में खुशी है.

माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 681 पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ

राजकीय कृत एवं परियोजना माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के प्रोन्नति के 1393 स्वीकृत पदों के आधार पर 681 रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। प्रोन्नति के लिए सहायक शिक्षकों की राज्य स्तर पर वरीयता सूची तैयार कर ली गई है।

हथकड़ी पहनते ही टीचर साहब का नशा टूटा और कहा- अब तो हम बर्बाद हो गये

नालंदा। बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब पीने वाले मान नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा नालंदा बस स्टॉप पर देखने को मिला। जहां एक शिक्षक महोदय टल्ली होकर बीच सड़क ड्रामा करते दिखे। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार ,पटना द्वारा निदेशित समय -तालिका

प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार ,पटना द्वारा निदेशित समय -तालिका

UPTET news