Random-Post

विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक बीआरसी पहुंचे, पढ़ाई बाधित

बांका। ¨सहनान पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोढ़ली मोहनपुर स्कूल के सभी शिक्षक विद्यालय में ताला जड़कर बीईओ के आदेश पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिखाने बीआरसी आ पहुंचे। इसके बाद सभी बच्चे घर वापस चले गए।

इस बाबत विद्यालय प्रधान विवेक कुमार ने बताया कि सीआरसीसी सीताराम ¨सह के आदेश पर सभी शिक्षक बीआरसी आए थे। सीआरसीसी ने बताया कि एनपीएस स्कूल कोढ़ली मोहनपुर के विवेक कुमार, जयप्रकाश दास, सोनी कुमारी, कुमार मंगलम आदित्य सेन, प्रकाश दास शिक्षक है। यहां कुल नामांकित 123 बच्चे हैं। जिसमें प्रकाश दास मई-जून 2016 से निलंबित है। मालूम हो एक भी दिन विद्यालय में पठन-पाठन, एमडीएम बंद नहीं हो। इसके लिए सरकार ने एक शिक्षकीय विद्यालय को दो शिक्षकीय कर दिया गया है। इस बाबत बीईओ कुमार पंकज ने बताया कि अपीलीय प्राधिकार के पास रिपोर्ट देना था। इस कारण सभी शिक्षकों को बुलाया गया था। वही पूर्व जिप सदस्य पप्पू वर्मा ने विद्यालय बंद कर बीआरसी जाने पर ¨चता प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इससे पढ़ाई बाधित होती है।

Recent Articles