Advertisement

Govt Jobs : Banks , Teacher , Faculty , SSC , PSC , UPSC , CPSU , State Govt , Central Govt : May 2018

18 केंद्रों पर 31 मई से होगी डीएलएड की परीक्षा

भागलपुर । जिले के 18 केंद्रों पर डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र की परीक्षा 31 मई से दो जून तक होगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने उक्त परीक्षा पूरी कड़ाई के साथ कदाचारमुक्त कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

माध्यमिक शिक्षक संघ एक मई को निकालेगा प्रतिरोध मार्च

पूर्णिया: मजदूर दिवस के मौके पर एक मई को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। संघ के अध्यक्ष डा. अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव डा. रामशरण मेहता ने संयुक्त बयान जारी कर जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होने का आह्वान किया है।

बिहार : सूबे में 15 जून तक नियुक्त कर लिये जायेंगे अतिथि शिक्षक, जानें पूरी खबर

पटना : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन 22 मई से लेने और 15 जून तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का िनर्णय लिया गया. 

स्थाई के बजाय अतिथि शिक्षक बहाली के निर्णय पर संघ ने जताया विरोधl

# स्थाई के बजाय अतिथि शिक्षक बहाली के निर्णय पर संघ ने जताया विरोधl
# अतिथि शिक्षकों की बहाली शिक्षित बेरोजगारों के शोषण का नया हथकंडा- मार्कंडेय पाठक
# नहीं मानी सरकार तो संघ करेगा उच्च न्यायालय में याचिका दायरl

UPTET news