; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

तेघड़ा बीइओ के खिलाफ आंदोलन का ऐलान


(बेगूसराय) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई, तेघड़ा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी कार्यालय में हुई। बैठक में शिक्षकों ने बीइओ की मनमानी के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया।
प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बीइओ द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने और बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि को लेकर तमाम शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा, शिक्षकों के सभी बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने, शिक्षकों के सामंजन से संबधित सूची की जानकारी संघ को देने, सेवा पुस्तिका को अद्यतन कर वितरण सुनिश्चित करने आदि को लेकर छह जनवरी से आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन आगामी 10 जनवरी तक चलाया जाएगा।आंदोलन के प्रथम चरण में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने, बीआरसी में तालाबंदी, धरना एवं अंत में डीएम बेगूसराय को बीइओ तेघड़ा के खिलाफ ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया है। मौके पर सूरज कुमार पासवान, कुणाल कुमार, रंजीत कुमार, श्याम कुमार, संतोष परासर आदि मौजूद थे।

UPTET news