भागलपुर। शिक्षा विभाग ने न्यायालय के एक आदेश पर 2012 में किसी कारणवश काउंसिलिग प्रक्रिया से वंचित रहे शिक्षक अभ्यार्थियों को एकबार फिर नियोजन में शामिल करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि 34 हजार 500 रुपये के स्केल पर 2012 में हुई काउंसिलिंग में किसी कारणवश कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रह गए थे जिसको अब सरकार ने शिक्षक नियोजन की नई प्रक्रिया में शामिल करने की अनुमति दी है। ऐसे में वंचित अभ्यर्थी 19 जून को होने वाली काउंसिलिंग में शामिल होंगे तथा 20 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
विभाग ने शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का मांगा शपथ पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
छपरा : सारण जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में हुए फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी विजिलेंस टीम को दिये प्रमाण पत्रों के संबंध में शपथ पत्र विभाग ने स्थापना कार्यालय से मांगा है। जिसको लेकर विभाग के स्थापना कार्यालय में खलबली मची है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि नियोजन कोई करे और शपथ पत्र हम क्यों दे। शिक्षा विभाग ने सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र के संबंध में शपथ मांगा है। हालांकि इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
अभिलेख जमा नहीं करने पर कई पंचायत सचिव पर गाज गिरने की संभावना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा लिखित आदेश देने के बाद भी
अबतक शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेखों को जमा नहीं किया गया है। इससे
अधिकारियों में निराशा है। संबंधित नियोजित इकाईयों पर गाज गिरने की
संभावना है। जानकारी मिली है कि बीईओ राम गुलाम गुप्ता ने डीईओ व स्थापना डीपीओ के
पास सीधे हाथ खड़ा कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। बीईओ ने खेद के साथ
कहा है कि पंचायत नियोजन इकाई व प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 2006 से जितने
भी नियोजन किये है। उसका अभिलेख नहीं मिल रहा है।
उम्मीदवार एक, पर अंक अलग-अलग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सासाराम
(कार्यालय): माध्यमिक शिक्षक नियोजन-2014 के शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक
पद पर नियुक्ति के लिए दिये गये आवेदनों में अलग-अलग अंक दिखा कर
फर्जीवाड़े का आरोप अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है. अभ्यर्थी मुकेश कुमार जायसवाल ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के
यहां एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बेबी कुमारी नाम के एक अभ्यर्थी ने
जिला पर्षद कार्यालय में इसी पद के लिए अंक सूची में मेधा अंक 63.41
प्रतिशत बताया है, जबकि नगर पर्षद में बेबी कुमारी ने अपनी
315 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
315 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के नियोजित शिक्षकों 10 प्लस टू के करीब 315
नियोजित शिक्षकों की प्रमाणपत्र कुंडली खंगालने की कार्रवाई के लिए
विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है़
इधर, जिला शिक्षा कार्यालय में 10 प्लस टू और माध्यमिक शिक्षक नियोजन
रोस्टर गायब होने की खबर से इससे जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की परेशानी
बढ़ गयी है़ इस नियोजन प्रक्रिया को लेकर कुछ कर्मी पूर्व से सुर्खियों
में रहे हैं.
शिक्षक नियोजन इकाई पनासी पर घालमेल का आरोप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
किशनगंज। पदच्युत शिक्षक संजय बोसाक ने शनिवार को डीएम व डीपीओ स्थापना
को ज्ञापन सौंपकर प्रदीप कुमार बोसाक के नियोजन प्रक्रिया की जांच निगरानी
विभाग से कराने की मांग की। गौरतलब है कि निगरानी विभाग बिहार प्रदेश में
नियोजित सभी शिक्षकों के जाति प्रमाणपत्र की जांच कर रही है। इस बावत सभी
नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा कराया जा
रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)