; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

चार महीने में 40 शिक्षक अनुपस्थित, वेतन कटा

मुजफ्फरपुर : जीविका दीदियों के निरीक्षण में चार महीने में 40 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, जिनमें 30 का वेतन काटने के साथ ही 11 शिक्षकों के खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की गयी है. पिछले महीने 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को इसकी रिपोर्ट भेज दी गयी है.

जीविका के ग्राम संगठन के सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों को सरकार ने स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी है. जिले में 3041 स्कूल हैं, जिनमें अगस्त से नवंबर तक जीविका दीदियों ने 283 स्कूलों का निरीक्षण किया है. 


विभागीय रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में 99 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिनमें 16 शिक्षक अनुपस्थित मिले. वहीं सितंबर में 55 स्कूलों में पांच व अक्तूबर में 46 स्कूलों में नौ शिक्षक अनुपस्थित थे. रिपोर्ट के आधार पर डीपीओ स्थापना ने संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन की कटौती की है. नवंबर में जीविका दीदियों ने 82 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिनमें 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले. सभी शिक्षकों से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है.

UPTET news