Random-Post

शिक्षकों को नहीं मिल रहा रोस्टर क्रमांक

नवादा। प्रखंड में नियोजित शिक्षकों से विभाग ने 15 दिसंबर तक इंप्लाई इनफारमेशन प्रपत्र मांगा है। इस प्रपत्र में बायोडाटा, आधार नंबर, पैन नंबर, रोष्टर बिन्दु, रोष्टर प्वांइट का कोटि तथा मेधा अंक भरना है। लेकिन रोष्टर बिंदु, मेधा अंक तथा कोटि मिलना मुश्किल हो रहा है।
नियोजन इकाइयां भी उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति में नियोजित शिक्षक रोष्टर प्वांइट के लिए परेशान हो रहे हैं। फार्म भरने में काफी दिक्कतें आ रही है। बीइओ अशोक कुमार ने बताया कि यह प्रपत्र 15 दिसंबर तक जमा कर देना है। जो शिक्षक फार्म नहीं भरेंगे उनका वेतन अगले माह का नहीं मिलेगा। 

Recent Articles