Random-Post

शिक्षकों ने विभाग में की तालाबंदी, अफरातफरी

बक्सर। पुरानी सूची के आधार पर प्रवरण वेतनमान देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने बुधवार को आंदोलन का स्वरूप बदला। शिक्षकों ने इस दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
तालाबंदी कर रहे शिक्षक विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। डीईओ ओंकार प्रसाद ¨सह ने बताया कि शिक्षकों को गुरुवार को बैठक में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि उसी में तय कर लिया जाएगा कि क्या किया जाना है।
शिक्षकों का कहना था पिछले करीब एक सप्ताह से वे हड़ताल पर हैं। बावजूद विभाग का कोई अधिकारी उन लोगों से मिलने नहीं पहुंचा। ऐसे में उन लोगों ने विभाग में तालाबंदी का निर्णय लिया। इनका कहना है कि विभाग ने प्रवरण वेतनमान को लेकर जब पहले ही सूची बनाई है तो उसी आधार पर क्यों नहीं शिक्षकों को इसका लाभ दिया जा रहा है। जबकि, विभाग का कहना है कि शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ उनकी सूची के आधार पर नहीं अपितु, नियमानुकूल दिया जाएगा। इस बाबत डीईओ ने बताया कि आंदोलन कर रहे शिक्षकों से उनकी बात हुई है। उन्होंने गुरुवार को बैठक में शिक्षकों को बुलाया है। वहीं यह निर्णय ले लिया जाएगा कि क्या करना है और क्या नहीं। वैसे सूत्रों की मानें तो विभाग पुरानी सूची के आधार पर प्रवरण वेतनमान देने की बजाय मांगे गए आवेदन के आलोक में शिक्षकों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा बार-बार यही कहा जा रहा है कि शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ नियम के अनुसार दिया जाएगा न कि उनके दबाव में आकर। बहरहाल, जो भी हो अब यह गुरुवार को ही स्पष्ट हो पाएगा कि हड़ताली शिक्षकों के आगे विभाग झुकता है और उनकी उस मांग को जिसे वह अब तक गलत करार देता आया है उसे मानता है या अपने निर्णय पर अडिग रहता है। तालाबंदी के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के राम अवतार पांडेय, आलमगीर अंसारी, कपिलदेव ¨सह, ललन ¨सह, बद्रीनारायण दूबे, हीरालाल पांडेय, शिवप्रसन्न राय, उमाशंकर ¨सह, शिवशंकर ¨सह, मथुरा ¨सह, हरनाथ राय, उदय नारायण मिश्र आदि मौजूद थे।

Recent Articles