Random-Post

अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध करें कठोर कार्रवाई: डीएम

अररिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करें। इससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकेगा।
ये बातें जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने कही।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में बिना सूचना के स्कूल से गायब शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने एमडीएम, साइकिल, पोशाक, छात्रवृति आदि योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को हर हाल में मिलना चाहिए। उन्होंने सारे बीईओ को विद्यालय स्थित भवन निर्माण का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्हें कहा कि वे, जिस विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा भवन का निर्माण नहीं किया गया है, वहां निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करावें। वहीं, लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई कर राशि की रिकवरी भी करावें। कल्याण विभाग की छात्रवृति राशि मद में अतिरिक्त शेष राशि जिस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं लौटाई गई है, उसे शीघ्र कल्याण विभाग को वापस कराने की हिदायत भी दी गई। डीएम ने अधिकारियों से जीविका के दीदियों के स्कूल निरीक्षण की रिपोर्ट को गंभीरता से लेने का हुक्म दिया। जीविका के दीदियों के रिपोर्ट के आधार पर अनियमितता बरतने वाले शिक्षकों को वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। इसके अतिरिक्त डीएम ने अधिकारियों को कई अन्य दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ एमडीएम सुभाष कुमार, डीपीओ माध्यमिक गोपीकांत मिश्र, बीईओ मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।

Recent Articles