Random-Post

निरीक्षण में कहीं स्कूल बंद तो कहीं शिक्षक मिले गायब

जमुई। नक्सल इलाके में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। शिक्षकों की मनमानी के चलते यहा शिक्षण व्यवस्था ठप है।

सोमवार को प्रमुख रेणु देवी द्वारा स्कूलों में निरीक्षण के बाद यह मामला उजागर हुआ। नक्सल प्रभावित गोली पंचायत में कहीं स्कूल बंद मिला तो कहीं शिक्षक ही गायब मिले। उमवि. रजौन में चार शिक्षक में एक अनुपस्थित पाए गए जबकि मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था। वहीं विद्यालय में कोई पंजी नहीं मिला। स्कूल में नामाकित 265 में से मात्र 75 बच्चे ही उपस्थित थे। उमवि. सलैया में सब कुछ ठीक था। नवीन प्राथमिक विद्यालय सलैया में नियुक्त तीन में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। यहा नामाकित बच्चों की संख्या 145 है जिसमें 102 बच्चे ही उपस्थित थे। किसी प्रकार की पंजी यहा नहीं मिली। नवीन प्राथमिक विद्यालय चेतुआडीह में तो स्थिति बदतर थी। यहा नामाकित 42 में से महज 3 ही छात्र मौजूद मिले और शिक्षिका सरिता कुमार अनुपस्थित मिली। यहा भी एमडीएम बंद मिला। नवीन प्राथमिक विद्यालय कपलो दोपहर एक बजे ही बंद मिला तो नवसृजित विद्यालय गोड़ियारी में नामाकित 55 में तीन ही बच्चे मौजूद थे जबकि दो में एक प्रभारी शिक्षिका अनिता कुमारी अनुपस्थित मिली। प्रमुख रेणु देवी ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को सौंपी जाएगी। इस दौरान उनके साथ उप प्रमुख रणवीर सिंह, शिक्षा समिति सदस्य पवन कुमार आदि साथ थे।

Recent Articles