Random-Post

कैमूर में 13 शिक्षक बर्खास्त, बिना सूचना स्कूल से गायब होने का आरोप

कैमूर : जिले में शिक्षकों की मनमानी  पर रोक लगाने के लिये शिक्षा विभाग ने कठोर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले के दुर्गावती प्रखंड के 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई जिला शिक्षा  पदाधिकारी द्वारा की गयी है.
बताया जा रहा है कि बिना सूचना के सभी 13 शिक्षक स्कूल से गायब थे. निरीक्षण के क्रम में पता चलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से शिक्षक समाज में हड़कंप मचा हुआ है. 13 शिक्षकों पर यह आरोप था कि वे स्कूल से बिना किसी को नियमानुसार सूचित किये और आवेदन दिये ही गायब पाये गये थे. उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह सख्त कदम उठाया. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

Recent Articles