Random-Post

एकल शिक्षक वाले विद्यालयों का निकल रहा दम


बांका। एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। शिक्षक के किसी बैठक या अवकाश में जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे एक नहीं विभिन्न प्रखंडों में लगभग 100 से अधिक विद्यालय शामिल है। इधर, शिक्षा विभाग का मानना है कि जनवरी के बाद शिक्षकों की कमी नहीं होगी।

शंभूगंज: प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालय एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहा है। ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन भगवान भरोसे है। जिस कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो रही है। विद्यालय आने वाले बच्चे एमडीएम खाकर घर वापस चले जाते हैं। ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय पकरीया, प्राथमिक विद्यालय पकरीया (कन्या), एनपीएस पड़रीया दक्षिण टोला, एनपीएस झखरा पूर्वी टोला सहित अन्य विद्यालय एकल शिक्षक वाले है। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मणिकांत गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 13 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। शीघ्र ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
रजौन : शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कारण कई विद्यालय शिक्षक के अभाव में बंद है। जानकारी के अनुसार धायहरणा महगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नंदूचक में सुरेन्द्र कुमार ¨सह सहित दो शिक्षक तैनात थे। लेकिन, बीईओ ने दोनों को प्रशिक्षण के लिए भेज दिए है। इस स्थिति में ग्रामीण द्वारा विरोध जताने पर एनपीएस मकरौंधा से राजेश कुमार व महादेवपुर से साजन की तैनाती की गई है। लेकिन साजन को पुन: वहां से प्रतिनियोजन महादेवपुर न करते हुए एनपीएस जनमहामदी कर दिया गया है। इस कारण चकोलिया, जनमहामदी, कुरूमचक सहित कई ऐसे विद्यालय में शिक्षा का बंटाधार हो रहा है। उपमुखिया रघुवन दास, वीएसएस अध्यक्ष मो. हबीब ने बताया कि इस बीईओ को इसकी शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।
---------
सामंजन के दौरान कम शिक्षकीय विद्यालय से बीडीओ के आदेश पर 15 शिक्षकों का सामंजन किया गया है। अभी भी कुछ विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। जिसपर सामंजन व प्रतिनियोजन करने की तैयारी की जा रही है।
कुमार पंकज, बीईओ।

Recent Articles