; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

प्रधानाध्यापकों ने की खुद को एमडीएम से मुक्त करने की मांग

कुचायकोट,गोपालगंज। प्रखंड के प्रधानाध्यपकों ने सोमवार को बीडीओ दृष्टि पाठक को आवेदन देकर उन्हें एमडीएम कार्य से मुक्त करने की मांग की। मांग पत्र के माध्यम से शिक्षकों का कहा कि विद्यालयों में एमडीएम के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है।
प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक मध्याह्न भोजन योजना में लगे रहने के कारण शिक्षण कार्य में अपना ध्यान नहीं दे पाते। जबकि जांच के क्रम में सबसे अधिक शिक्षकों को ही इसके लिए दोषी बताया जाता है। शिक्षकों का कहना था कि शासन स्तर पर अगर उन्हें मध्याह्न भोजन योजना से मुक्त नहीं किया जाता है तो वे चरणबद्ध आंदोलन के बाद मध्याह्न भोजन योजना बनवाना बंद कर देंगे। आवेदन देने वालों में अनिल कुमार, राजीव कुमार, गीता कुमारी, सुरेश राम, अमरेंद्र कुमार, रणदीप शाही, राजू यादव, सुनिता देवी, मंजूर आलम समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल हैं।

UPTET news