Random-Post

शिक्षकों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

सेवा पुस्तिका व एरियर भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रखंडों के बीआरसी में धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
कहा कि शिक्षकों का दोहन किया जा रहा है।
कांटी में प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया गया। मौके पर रामजन्म भगत, राजेश कुमार, संजीव समीर, मनोज कुमार, रंजीत सहनी, मो. शकील, विनोद रजक, वकील सहनी, पंकज कुमार भी थे। मड़वन में धरना सभा की अध्यक्षता अजहर हुसैन ने की। मौके पर सुमन कुमार, राजेश महतो, धर्मेन्द्र गिरि, मनोज कुमार, अशोक कुमार, उपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार भी थे। मीनापुर में शमशाद अहमद शाहिल के नेतृत्व में लखनलाल निषाद, शशिरंजन कुमार, राघवेन्द्र किशोर, मो. मुख्तार अहमद, वीरेन्द्र यादव, अभय कुमार, राकेश कुमार, धनंजय कुमार आदि ने प्रदर्शन किया।
सरैया में तीन तक बंधक बने रहे अधिकारी
सरैया में नीरज द्विवेदी की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस दौरान शिक्षकों ने करीब तीन घंटे तक अधिकारियों को बीआरसी में ही बंधक बनाए रखा। बीआरसी में तालाबंदी कर शिक्षक बाहर बैठ गए। दोपहर तीन बजे सरैया और पोखरैरा बीईओ ने आकर वार्ता कर तालाबंदी खत्म कराई। मौके पर विजय कुमार, पंकज चौधरी, उपाध्यक्ष अनिता कुमारी, लोकमान्य भी थे।
शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन
औराई में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने धरना सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार ने की। जबकि संचालन अनिरूद्ध यादव ने किया। गायघाट में शिक्षकों ने जारंग बीआरसी पर धरना दिया। वहीं कटरा में अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में धरना दिया गया। संचालन जगन्नाथ महतो ने किया। मौके पर ललित नारायण, सुधांशु कुमार, नीतू कुमारी, वसीम आलम आदि ने भी संबोधित किया ।
शिक्षकों के हितों की हो रही अनदेखी
मोतीपुर में धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए कामेश्वर पांडे ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। धरना के बाद प्रखंड महासचिव शरद कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने बीईओ स्मार पत्र सौंपा। वहीं पारू में सर्वेन्द्र कुमार पवन के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया। मौके पर शिवबालक पासवान, अंजलि कुमारी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार भी थे। वहीं कुढ़नी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव और बिहार पंचायत/नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया।
सप्ताह भर में निदान नहीं होने पर आंदोलन
सकरा में हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक सप्ताह में निदान नहीं हेाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। मौके पर नेयाज अहमद, मनोज कुमार दास ,संतोष कुमार राय, प्रियरंजन भी थे। इधर, साहेबगंज में धरना की अध्यक्षता अशोक यादव ने की। मौके पर कुमारी प्रियंका, नीलम कुमारी, रामसहाय, रमाकांत मधुसूदन, सुदामा कुमार, शम्भूदेव महतो, मो. सैफुल्लाह, अब्दुल रहमान, रंजीत कुमार, मायाशंकर कुमार भी थे।

Recent Articles