मधेपुरा। प्रारंभिक शिक्षकों के पदस्थापन के लिए शिक्षा विभाग ने तिथि की घोषणा कर दी है। पदस्थापन
दो चरणों में होगा। 13 दिसम्बर को उदाकिशुनगंज तथा 14 दिसम्बर को मधेपुरा
अनुमंडल अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षकों का पदस्थापन लॉटरी के माध्यम से
होगा। कुल 218 शिक्षकों का पदस्थापन होना है।
इसमें 56 उदाकिशुनगंज तथा 162 मधेपुरा अनुमंडल के शिक्षक हैं। इस बावत शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दी है। मधेपुरा अनुमंडल के लिए बीएन मंडल स्टेडियम में लॉटरी होगा। जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा में नौ, उदाकिशुनगंज में 11, बिहारीगंज में 13, पुरैनी में चार, चौसा में 12, आलमनगर में सात पद पर पदस्थापन होना है। वहीं मधेपुरा में 67, ¨सहेश्वर में 20, शंकरपुर में 10, गम्हरिया में पांच,धैलाढ़ में 17, कुमारखंड में 10, मुरलीगंज में 33 पद पर पदस्थापन होना है। मधेपुरा अनुमंडल में डीडीओ के तीन, सीआरसी के 66, मध्यविद्यालय के 342 में प्रधानशिक्षक का पद रिक्त है। उसी तरह उदाकिशुनगंज में डीडीओ के चार, सीआरसी के 45 तथा मध्यविद्यालय के 248 प्रधान शिक्षक का पद रिक्त है। मालूम हो कि पूर्व में 23 महिला व एक सेवानिवृति के कगार पर पहुंचे एक शिक्षक का भी पदस्थापन पूर्व में हो चुका है।
--------------------------------------
सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा लॉटरी
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पदस्थापन के लिए लॉटरी सिस्टम सुरक्षा के व्यवस्था के बीच होगा। विभाग ने दोनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक व थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मामला संवेनशील है। ऐसे में पुलिस की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।
----------------------------
पुरी तरह से पारदर्शी ढंग से हो लॉटरी कार्य : संघ प्रोन्नति व पदस्थापन की मांग को लेकर लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे जिला प्रोन्नति शिक्षक संघ ने विभाग द्वारा तिथि तय करने पर आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दूसरे जिला में पदस्थापन कार्य संपन्न हुए कई माह बीत गये हैं। लेकिन मधेपुरा में पदस्थापन का मामला लंबित है। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारी से कहा कि लॉटरी सिस्टम से कोई परेशानी नहीं है। बावजूद पूरा कार्य पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।
इसमें 56 उदाकिशुनगंज तथा 162 मधेपुरा अनुमंडल के शिक्षक हैं। इस बावत शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दी है। मधेपुरा अनुमंडल के लिए बीएन मंडल स्टेडियम में लॉटरी होगा। जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा में नौ, उदाकिशुनगंज में 11, बिहारीगंज में 13, पुरैनी में चार, चौसा में 12, आलमनगर में सात पद पर पदस्थापन होना है। वहीं मधेपुरा में 67, ¨सहेश्वर में 20, शंकरपुर में 10, गम्हरिया में पांच,धैलाढ़ में 17, कुमारखंड में 10, मुरलीगंज में 33 पद पर पदस्थापन होना है। मधेपुरा अनुमंडल में डीडीओ के तीन, सीआरसी के 66, मध्यविद्यालय के 342 में प्रधानशिक्षक का पद रिक्त है। उसी तरह उदाकिशुनगंज में डीडीओ के चार, सीआरसी के 45 तथा मध्यविद्यालय के 248 प्रधान शिक्षक का पद रिक्त है। मालूम हो कि पूर्व में 23 महिला व एक सेवानिवृति के कगार पर पहुंचे एक शिक्षक का भी पदस्थापन पूर्व में हो चुका है।
--------------------------------------
सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा लॉटरी
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पदस्थापन के लिए लॉटरी सिस्टम सुरक्षा के व्यवस्था के बीच होगा। विभाग ने दोनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी, पुलिस उपधीक्षक व थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मामला संवेनशील है। ऐसे में पुलिस की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।
----------------------------
पुरी तरह से पारदर्शी ढंग से हो लॉटरी कार्य : संघ प्रोन्नति व पदस्थापन की मांग को लेकर लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे जिला प्रोन्नति शिक्षक संघ ने विभाग द्वारा तिथि तय करने पर आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दूसरे जिला में पदस्थापन कार्य संपन्न हुए कई माह बीत गये हैं। लेकिन मधेपुरा में पदस्थापन का मामला लंबित है। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारी से कहा कि लॉटरी सिस्टम से कोई परेशानी नहीं है। बावजूद पूरा कार्य पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।