Random-Post

नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ में दो पद पर नहीं रहेंगे शिक्षक

बांका। नियोजित शिक्षकों का संगठन बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अब एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलेगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के इस फैसले के बाद जिला संयोजक हेमंत कुमार दूबे, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, प्रवक्ता प्रमोद कुमार और उपाध्यक्ष र¨वद्र कुमार यादव ने प्रखंड कमेटी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।
चारों ने जिलाध्यक्ष संजय कुमार को इस्तीफा सौंपा है। हेमंत, हीरालाल व प्रमोद चांदन प्रखंड कमेटी में क्रमश: अध्यक्ष, सचिव व प्रवक्ता पद थे। वहीं र¨वद्र यादव बौंसी प्रखंड के अध्यक्ष पद पर थे। जिलाध्यक्ष संजय कुमार और प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि इस्तीफा के बाद चांदन प्रखंड कमेटी को भंग कर दिया गया है। साथ ही संगठन ने मीडिया में बयान जारी करने के लिए जिलाध्यक्ष, महासचिव और प्रवक्ता केवल तीन शिक्षकों को ही नामित किया है। इसके अलावा कोई अखबार में बयान जारी नहीं करेंगे। प्रखंड कमेटी में भी यही बात प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि संगठन एमडीएम में शिक्षकों से राशि वसूली के खिलाफ न्यायालय जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि प्रखंड कमेटी ऐसे शिक्षकों से राशि वसूली का पत्र प्राप्त कर उसे जिला संगठन में जमा करेंगे।

Recent Articles