Random-Post

बीडीओ होंगे सरकारी स्कूलों की निगरानी में शामिल

पटना : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर और बेहतर बनाने तथा छात्र-शिक्षकों की उपस्थिति सौ प्रतिशत करने के लिए अब बीडीओ स्कूलों की निगरानी करेंगे. हर माह एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसमें किस स्कूल में कितने बच्चे आते हैं, शिक्षक हर दिन उपस्थित होते हैं या नहीं. इसकी पूरी जानकारी रहेगी. रिपोर्ट माह के अंत में जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. उस आधार पर प्राचार्य से स्पष्टीकरण भी मांगा जायेगा और ड्यूटी से गायब रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जायेगी. 
 
अधिकारियों की मिलीभगत से गायब रहते हैं शिक्षक : खबरों के अनुसार अधिकारियों और प्राचार्य की मिलीभगत से शिक्षक ड्यूटी से गायब रहते हैं. उनका अटेंडेंस लगातार स्कूलों में बनता रहता है. जब जांच टीम जाती है, तो उस दिन का दिखाया जाता है कि आज वह शिक्षक या शिक्षिका किसी कारण से छुट्टी पर हैं, लेकिन अब ऐसे शिक्षकों पर भी सख्ती की जायेगी. बच्चों के अटेंडेंस बढ़ाने पर भी जोर दिया जायेगा. गांव के लोग बतायेंगे कि स्कूल में कौन से मास्टर साहब कितने दिन से नहीं आये हैं और उसके बाद उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी. 
 
सरकारी स्कूलों में बच्चे आते हैं, तो शिक्षक गायब रहते हैं. ऐसी कई जगहों से जानकारी मिली है. इससे बच्चों में स्कूल जाने की इच्छा मर जाती है. शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे और हर दिन छात्र-छात्राओं को पढ़ाएं यह बच्चों के बीच सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जगाने के लिए जरूरी है. इस काम की जिम्मेवारी अब बीडीओ को दी गयी है, वे हर माह इसकी रिपोर्ट भेजेंगे. 

संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Recent Articles