Random-Post

मौजी हरि¨सह पंचायत में शिक्षक समायोजन

(बेगूसराय) : गढ़पुरा प्रखंड की मौजी हरि¨सह पंचायत में शिक्षक समायोजन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जानकारी देते हुए पंचायत सचिव उमेश ¨सह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षक समायोजन कर दिया गया है। जिसमें 40 छात्र के अनुपात में एक शिक्षक को लगाया गया है।
जिसके मुताबिक प्राथमिक विद्यालय मौजी थान¨सह के शिक्षक श्रीकांत प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय इमादपुर के शिक्षक नंद किशोर कुमार, शिव शंकर रजक एवं रीना कुमारी का समायोजन प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर किया गया है। इस समायोजन के लिए पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक कर पत्र निर्गत कर दिया गया है। जिसमें पंचायत नियोजन इकाई के अध्यक्ष मुखिया सुमन कुमारी निराला, उप प्रमुख नूतन कुमारी के अलावा सभी सदस्य उपस्थित थे। इससे प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर में शिक्षक की कमी पूरी हो गई है।

Recent Articles