; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बीइओ से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल

औरंगाबाद। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को शिक्षकों का शिष्टमंडल बीइओ अवध कुमार तिवारी से मिलकर उन्हें बधाई दिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की बीइओ के द्वारा एरियर राशि भुगतान में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है।
कहा कि बीइओ के द्वारा दो दिनों के अंदर सभी शिक्षकों का एरियर भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है। प्रखंड संयोजक दिलीप कुमार ने बीइओ से स्नातक प्रोन्नति को यथाशीघ्र पूरा करने की माग की। बीइओ के द्वारा शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि एरियर राशि भुगतान समेत सभी कार्यो का निष्पादन किया जाएगा। विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, पंचम दास, विनय राम, सुरेंद्र प्रसाद, अनवर हुसैन, अनु विकास कश्यप, मंजू कुमारी, विनय यादव, समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। 

UPTET news