14/3/2016 से सभी ऊदुॅ/बंगला 12000 ग्रेस पास ऊम्मीदवार का अनिशित कालीन
भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है। सरकार की ओर से कई प्रतिनीधि भी आए। हमारी
मांगों को सरकार साकारातमक रूप से ले रही है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
शिक्षकों की वास्तविक पीड़ा
शिक्षकों की वास्तविक पीड़ा :-
IDBI बैंक में मैनेजर के पद पर काम कर रहे कुणाल ने जब TET का फार्म भरा तो सभी सहकर्मियों ने मजाक उड़ाया।‘अबे 45000 का जॉब छोड़ कर 10-12 हजार पर मास्टरी करने जायेगा?’
IDBI बैंक में मैनेजर के पद पर काम कर रहे कुणाल ने जब TET का फार्म भरा तो सभी सहकर्मियों ने मजाक उड़ाया।‘अबे 45000 का जॉब छोड़ कर 10-12 हजार पर मास्टरी करने जायेगा?’
विपक्ष को अनियोजित टेट स्टेट पास २०११ के अभ्यथियों के तरफ से हमारी बातों को सदन में उठाने हेतु आभार।
विपक्ष को अनियोजित टेट स्टेट पास २०११ के अभ्यथियों के तरफ से हमारी बातों को सदन में उठाने हेतु आभार।
राज्य ब्यूरो, पटना : नियोजित शिक्षकों के सवाल पर भाजपा के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में सोमवार को जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के समय इस मामले को उठाना चाहा, पर विधानसभा की कार्रवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित हो गयी।
राज्य ब्यूरो, पटना : नियोजित शिक्षकों के सवाल पर भाजपा के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में सोमवार को जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के समय इस मामले को उठाना चाहा, पर विधानसभा की कार्रवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित हो गयी।
अभियान चलाकर बीईओ करें विद्यालयों की जांच
कैमूर। जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के सभा
कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने
विद्यालयों के भवन निर्माण की स्थिति, एमडीएम के अलावा गुणात्मक पठन -
पाठन की बिन्दुवार समीक्षा की।
9.96 करोड़ से शिक्षकों की होली होगी गुलजार
पूर्णिया: गत मार्च माह से ही वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए यह
होली खुशखबरी लेकर आयी है। वेतन के लिए सरकार ने आवंटन दे दिया है जिसका
भुगतान होली से पूर्व किया जायेगा। जिले के सभी नियोजन इकाई के शिक्षकों
एवं पुस्तकालय अघ्यक्षों के लिए 9 करोड़ 96 लाख 14 हजार 8 सौ 97 रुपये का
आवंटन दिया गया है।
प्राथमिकी दर्ज कराने से पंचायत सचिवों में उबाल
छपरा। शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइल देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज
कराये जाने से पंचायत सचिव आक्रोशित हो गए हैं। इसके खिलाफ सोमवार को बैठक
कर आंदोलन करने की रणनीति बनायी।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ पांडेय की देखरेख में बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ छपरा शाखा की बैठक हुई।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ पांडेय की देखरेख में बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ छपरा शाखा की बैठक हुई।
14 नियोजन इकाई जायेंगे हाइकोर्ट
अपीलीय प्राधिकार के फर्जी आदेश के खिलाफ अपील का निर्देश
शिक्षक नियोजन के लिए गठित अपीलीय प्राधिकार के द्वारा बिना रिक्ति के लगातार शिक्षकों के नियोजन का आदेश पारित किया जा रहा है. इसके कारण उस आदेश का अनुपालन करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. जिले में 165 ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं, जिनको प्राधिकार के आदेश पर योगदान कराया गया, लेकिन उन्हें भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)