; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

जीविका दीदी के निरीक्षण पर शिक्षकों ने उठाए सवाल

कटिहार। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ की अमदाबाद प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. वसीम रजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जीविका समूह की दीदियों द्वारा विद्यालय का अनुश्रवण किये जाने पर सवाल उठाया गया।
शिक्षिकों ने कहा कि जीविका की दीदी प्राय: कम पढ़ी-लिखी होती हैं। उन्हें विभागीय नियमों की जानकारी कम रहती है। ऐसे में अनुश्रवण प्रपत्र गलत भरे जाने के कारण शिक्षकों का निलंबन विभागीय स्तर पर किया जा रहा हैे। यह पूरी तरह अनुचित है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक खुद दायित्व के प्रति सजग हैं। सरकार द्वारा अनुश्रवण कराने का वे स्वागत करते है, परन्तु शिक्षकों का अपमान संघ कभी बर्दास्त नहीं करेगा। सरकार द्वारा शिक्षकों को 9300 रुपये के पूर्ण वेतनमान प्राप्त करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने प्रेरित किया जाना चाहिए। प्रखंड के 10 सीआरसी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। बैठक में कोषाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, मो. साउद, जयनाथ कुमार ¨सह, मणि प्रकाश ¨सह, संजीव कुमार एवं मुकेश कुमार मंडल आदि मौेजूद थे। 

UPTET news