Random-Post

नवादा के घूसखोर अधिकारी को नीगरानी ने दबोचा

नवादा: बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को एक घूसखोर अधिकारी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वो क्लास रूम निर्माण के लिए घूस ले रहा था। विजिलेंस की टीम ने मेसकौर के बीईओ इंद्रजीत कुमार को 8000 रुपए घूस लेते  रंगे हाथों पकड़ा।
वो सिगरेट के डिब्बे में 2000 के चार नए नोट को ले रहा था।
नवादा जिले में नए तरीके यानि सिगरेट के डिब्बे में घूस लेने का यह अब तक का नया मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विनोदानंद सिंह मध्य विद्यालय सोनपुरा मेसकौर के शिक्षक हैं। उनसे बीईओ ने चार क्लास रूम के निर्माण के लिए 10000 घूस मांगा था।
इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी को 20 दिसम्बर को की थी। इसके बाद छापेमारी के दौरान उसके किराये के मकान से भी विजिलेंस की टीम ने तीन लाख अड़सठ हजार रुपये के नए नोट को बरामद किया।

साथ ही विजिलेंस को दो बैंक पास भी मिला है जिसमें एसबीआई के खाते में 12 लाख और सेंट्रल बैंक के खाते में 4 लाख जमा है।

Recent Articles